महाराष्ट्र विधानसभा के नतीजों से पहले ही जहां महाविकास आघाड़ी (एमवीए) और महायुति ने अपनी-अपनी जीत के दावे करने शुरू कर दिए हैं, वहीं दोनों गठबंधनों में सीएम पद को लेकर आंतरिक रूप से टकराव भी शुरू हो गया है। अब नतीजों से पहले उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना ने दावा किया है कि वह बहुमत हासिल करने जा रही है।
सभी मिलकर बैठेंगे और सीएम चुनेंगे: राउत
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा, ‘परिणाम कल आएंगे। हमें यकीन है कि हम बहुमत हासिल करने जा रहे हैं। हमारे 160-165 विधायक चुने जाएंगे। ‘खोखा वाले’ उन पर दबाव बनाएंगे, इसलिए हमने उनके लिए एक होटल में एक साथ रहने की व्यवस्था की है। शरद पवार, कांग्रेस और उद्धव ठाकरे को (मुख्यमंत्री का चेहरा चुनने में) भूमिका निभानी होगी। एमवीए को पूर्ण बहुमत मिलेगा और हम सर्वसम्मति से निर्णय लेंगे। अभी तक कोई फार्मूला नहीं बना है, सभी मिलकर बैठेंगे और सीएम चुनेंगे।’
भ्रष्टाचार और अदाणी की सरकार खत्म होने वाली: चतुर्वेदी
शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ‘महाराष्ट्र के लोग उन्हें (महायुति) अगले 25 वर्षों के लिए मुक्त करने जा रहे हैं। लूट, भ्रष्टाचार और अदाणी की सरकार खत्म होने वाली है। हमें बहुमत मिलेगा और हम पांच साल तक लोगों की सेवा करेंगे। वे लोग हेलीकॉप्टर की बुकिंग इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि जब यह लोग हारेंगे तब लोग उनसे सवाल पूछेंगे और उन्हें भागने की जरूरत पड़ेगी।’
महाराष्ट्र में 65.11 फीसदी मतदान
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के दौरान बुधवार को हुई बंपर वोटिंग ने तीन दशक का रिकॉर्ड तोड़ दिया। चुनाव आयोग के मुताबिक, राज्य में में 288 विधानसभा सीटों पर 65.11 फीसदी मतदान हुआ, जो पिछले 30 साल में सबसे अधिक है। इससे पहले 1995 के विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र में 71.7 फीसदी मतदान हुआ था।
एक नजर 2019 के चुनाव पर
महाराष्ट्र में 2019 के विधानसभा चुनाव में 61.44 फीसदी वोट पड़े थे। यहां तक कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भी 61.33 फीसदी मतदान हुआ। ग्रामीण क्षेत्र, जो चुनाव में अधिक भागीदारी के लिए जाने जाते हैं, इस बार भी सबसे आगे रहे। कोल्हापुर के करवीर निर्वाचन क्षेत्र में सर्वाधिक 84.79 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। गढ़चिरौली जिले में 73.68 फीसदी वोटिंग हुई। इसके विपरीत, मुंबई जैसे शहरी केंद्रों में 52.07 फीसदी मतदान हुआ, जबकि मुंबई उपनगरीय में 55.77 फीसदी और ठाणे में 56.05 फीसदी मतदान हुआ।