• Mon. Aug 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Shubhanshu Shukla, Who Returned From Space Travel, Is Coming Home Today, Lucknow Decorated To Welcome – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Aug 25, 2025


अंतरिक्ष यात्रा से लाैटे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला आज अपने गृहनगर लौटे रहे हैं। उनके माता-पिता व परिजनों के साथ पूरा लखनऊ पलक पावड़े बिछाए उनके स्वागत के इंतजार में है। उनके मोहल्ले त्रिवेणीनगर में जश्न का माहाैल है। लखनऊ शहर में चारों ओर ‘शुभांशु- नेशनल हीरो’ के पोस्टर्स लगे हैं। अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचने वाले देश के पहले यात्री शुभांशु शुक्ला का सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभिनंदन करेंगे। 

परिवार के सदस्य इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे। घर सजाने के साथ ही अपने लाल के स्वागत में घर के दरवाजों पर बंदनवार लगाए हैं। शुभांशु के पिता शंभू दयाल शुक्ला और मां आशा देवी ने कहा कि हम बेसब्री से बेटे का इंतजार कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन भी इस जश्न में शामिल हो रहा है। इसके लिए उसने घर के सामने की सड़क नई बना दी है। इस सड़क के साथ ही एक पार्क का नामकरण भी शुभांशु के नाम पर करने की योजना है।

शुभांशु अब सारे देश का बेटा

पिता शंभु दयाल शुक्ल ने संकेत दिया कि शुभांशु को तीन दिनों के लखनऊ प्रवास के दाैरान घर के बजाय विशेष सुरक्षा में एक गेस्ट हाउस में ठहराया जाएगा। इसरो के निर्देश पर शुभांशु के सुरक्षा प्रोटोकॉल को देखते हुए उनका घर आना शायद संभव न हो। उन्होंने कहा कि शुभांशु अब सारे देश का बेटा है। आगे उन पर भारत के पहले मानव मिशन गगनयान जैसी बड़ी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।

शुभांशु शुक्ला का नागरिक अभिनंदन करेंगे मुख्यमंत्री

अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचने वाले देश के पहले यात्री शुभांशु शुक्ला का सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभिनंदन करेंगे। उनके सम्मान में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से समारोह आयोजित किया जा रहा है। लखनऊ निवासी शुभांशु शुक्ला हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से सफल मिशन पूरा कर लौटे हैं। मिशन पूरा कर वह हाल ही में भारत आए हैं। अब पहली बार वह सोमवार को लखनऊ आ रहे हैं। ऐसे में उनका सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। 

इस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभांशु शुक्ला को उत्तर प्रदेश और पूरे भारत का गौरव बताया है। मिशन पूरा कर वापस धरती पर लौटने पर उन्होंने कहा था कि अंतरिक्ष में भारत का परचम लहराना हर देशवासी के लिए गर्व का विषय है। आपकी उपलब्धि साहस, समर्पण और विज्ञान के प्रति संकल्प का गौरवपूर्ण प्रतीक है। आज हर भारतीय, विशेषकर उत्तर प्रदेश वासी गौरवान्वित है। सीएम ने यह भी कहा कि शुभांशु की सफलता यह साबित करती है कि अब उत्तर प्रदेश का युवा हर क्षेत्र में, चाहे वह विज्ञान हो या तकनीक, दुनिया के मंच पर अपनी छाप छोड़ रहा है। ऐसे में शुभांशु का स्वागत कार्यक्रम आने वाली पीढ़ियों को बड़े सपने देखने और उन्हें सच करने की प्रेरणा देगा।

मिशन पूरा कर वापस लौटे हैं शुभांशु

लखनऊ में जन्मे शुभांशु भारतीय वायुसेना के अनुभवी पायलट हैं। वे एक्सिओम-4 मिशन में शामिल होकर पहले भारतीय बने जिन्होंने अंतरिक्ष स्टेशन पर कदम रखा। मिशन के दौरान उन्होंने 60 से ज्यादा वैज्ञानिक प्रयोग किए और दुनिया भर के छात्रों से जुड़े। भारत लौटने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अंतरिक्ष से लाया हुआ तिरंगा और मिशन पैच भेंट किया था, जो पूरे देश के लिए भावुक क्षण था।

सिटी मॉन्टेसरी स्कूल की ओर से भव्य विजय परेड की तैयारी

शुभांशु के स्कूल सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (सीएमएस) की ओर से सोमवार को सीएमएस के छात्रों की ओर से भव्य स्वागत और समारोह की तैयारी है। इसके साथ ही एक भव्य विजय परेड का आयोजन भी किया जाएगा। समारोह की शुरुआत सुबह साढ़े आठ बजे लखनऊ हवाई अड्डे पर होगी। इसके बाद शुभांशु हवाई अड्डे से शुरू होने वाली कार परेड में शामिल होंगे, जो गोमतीनगर विस्तार परिसर से होते हुए जी-20 चौक तक जाएगी।

By admin