• Sun. Dec 21st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Shubman Gill:खराब फॉर्म या रणनीतिक बदलाव? अहमदाबाद टी20 से पहले ही तय हो गया था शुभमन गिल का टीम से बाहर होना – Shubman Gill T20 World Cup 2026 Axe Decided Before Ahmedabad T20i Know Details

Byadmin

Dec 20, 2025


शुभमन गिल को टी20 विश्व कप 2026 से बाहर करने का फैसला अहमदाबाद में खेले गए टी20 मैच से पहले ही ले लिया गया था। हालांकि, उनकी चोट गंभीर नहीं थी। खराब फॉर्म के चलते बीसीसीआई ने इसे कोर्स करेक्शन मानते हुए चयन नीति में बड़ा बदलाव किया।

Shubman Gill T20 World Cup 2026 axe decided before Ahmedabad T20I know details

शुभमन गिल
– फोटो : BCCI

विस्तार


टी20 विश्व कप 2026 के लिए शनिवार को भारतीय टीम का एलान हो गया, जिसमें शुभमन गिल को जगह नहीं दी गई। भारतीय प्रशंसकों के लिए यह चौंकाने वाला फैसला था। 26 वर्षीय बल्लेबाज को भारत का अगला तीनों प्रारूपों का कप्तान माना जा रहा था। हाल ही में उन्हें टी20 टीम का उपकप्तान भी बनाया गया था। लेकिन खराब फॉर्म और उपलब्ध विकल्पों को देखते हुए टीम प्रबंधन ने उन्हें पूरी तरह टीम से बाहर करने का फैसला किया। अब ओपनिंग की जिम्मेदारी एक बार फिर संजू सैमसन निभाएंगे, जबकि ईशान किशन को बैकअप विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।

Trending Videos

By admin