{“_id”:”68f7d5e1bb73221dfa0a1da7″,”slug”:”singer-sandhu-and-zenith-sidhu-blessed-with-second-child-2025-10-22″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”पंजाबी सिंगर हार्डी संधू के घर गूंजी किलकारी, दूसरी बार पिता बनने की खुशखबरी फैंस संग की साझा”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}
Singer Harrdy Sandhu Blessed With Second Child: पंजाबी सिंगर हार्डी संधू और उनकी पत्नी जेनिथ सिद्धू के घर दिवाली के मौके पर खुशियां आईं। सिंगर ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ दूसरी बार पिता बनने की खुशखबरी साझा की है।

सिंगर हार्डी संधू दूसरी बार बने पिता
– फोटो : इंस्टाग्राम@harrdysandhu
विस्तार
मंगलवार को सिंगर हार्डी संधू ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, ‘हमारा सुंदर आशीर्वाद आ गया है। सभी को दिवाली की शुभकामनाएं।’ इस पोस्ट के साथ एक फोटो है, जिसमें उनके नवजात बच्चा का हाथ दिख रहा है। साथ ही सिंगर और उनकी पत्नी के अलावा बड़े बेटे का हाथ भी मौजूद है। यह क्यूट सी फैमिली फोटो है, जिसे फैंस भी खूब लाइक रहे हैं।

A post shared by Harrdy Sandhu (@harrdysandhu)
ये खबर भी पढ़ें: Harrdy Sandhu: युवराज सिंह के क्रिकेट लीग में रंग जमाएंगे हार्डी संधू, कनाडा सुपर 60 लीग में देंगे प्रस्तुति
फैंस ने सिंगर को दी बधाई
सिंगर हार्डी की इंस्टाग्राम पोस्ट पर फैंस ने भी रिएक्शन दिया है। कई करीबी लोगों और फैंस ने सिंगर को दूसरे बच्चे के जन्म पर बधाई दी है। हाल ही में सिंगर हार्डी ने पत्नी की गोद भराई रस्म की फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जो काफी वायरल हुईं।