• Fri. Mar 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Six-year-old Student Of Delhi Public School In Agra Made To Lick Spit In School Bus – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Mar 7, 2025


स्कूल बस में अपने साथ हुई अमानवीय हरकत के बाद छह वर्षीय छात्र सहम गया। उसने स्कूल जाना छोड़ दिया। किसी को कुछ नहीं बता रहा था। बीमार रहने लगा। परिजन चिकित्सक के  पास ले गए, जहां काउंसिलिंग में घटना सामने निकलकर आई।


six-year-old student of Delhi Public School in Agra made to lick spit in school bus

छह साल के छात्र से हुई अमानवीय हरकत।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


loader



विस्तार


उसने जूते पर थूका, मेरे से कहा कि थूक चाट, मैंने थूक चाट लिया, 30 चांटे भी मारे। बस की रिकाॅर्डिंग में देख लेना। मम्मी को बताने पर कहा था कि रस्सी से लटका दूंगा। गला काट दूंगा। यह दर्द है 6 साल के छात्र का। वह दयालबाग स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में प्रेप-2 क्लास में पढ़ता है। छात्र के साथ अमानवीय हरकत किसी और ने नहीं, बल्कि आठ साल के बच्चे ने की। वह कक्षा दो में पढ़ता है। परिजन का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने शिकायत पर ध्यान नहीं दिया। उन्हें चुप कर दिया। 

Trending Videos

By admin