09:11 PM, 20-Sep-2025
SL vs BAN T20 Live Score: 97 पर श्रीलंका को चौथा झटका
श्रीलंका को चौथा झटका मुस्तफिजुर रहमान ने कुसल परेरा के रूप में दिया। वह 16 रन बनाकर आउट हुए। अब दसुन शनाका का साथ देने चरिथ असलंका आए हैं। 14 ओवर के बाद स्कोर चार विकेट पर 98 रन है।
08:48 PM, 20-Sep-2025
SL vs BAN T20 Live Score: 65 पर श्रीलंका को तीसरा झटका
श्रीलंका को तीसरा झटका भी मेहदी हसन ने दिया। उन्होंने कामिल मिशारा को बोल्ड किया। वह 11 गेंदों में पांच रन बना पाए। श्रीलंका को तीसरा झटका भी मेहदी हसन ने दिया। अब कुसल परेरा का साथ देने दसुन शनाका आए हैं।
08:46 PM, 20-Sep-2025
SL vs BAN T20 Live Score: 58 पर श्रीलंका को दूसरा झटका
58 पर श्रीलंका को दूसरा झटका लगा है। मेहदी हसन ने कुसल मेंडिस को सैफ हसन के हाथों कैच कराया। वह 25 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए। अब कामिल का साथ देने कुसल परेरा आए हैं।
08:32 PM, 20-Sep-2025
SL vs BAN T20 Live Score: श्रीलंका की अच्छी शुरुआत, पहला झटका 44 पर
श्रीलंका की अच्छी शुरुआत हुई। पथुम निसंका और कुसल मेंडिस के बीच पहले विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी हुई, जिसे तस्किन अहमद ने तोड़ा। निसंका 22 रन बनाकर आउट हुए। अब मेंडिस का साथ देने कामिल मिशारा आए हैं।
07:38 PM, 20-Sep-2025
SL vs BAN T20 Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11
श्रीलंका: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चरिथ असलंका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंदु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेलालागे, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा।
बांग्लादेश: सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, लिटन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जाकिर अली, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।
07:33 PM, 20-Sep-2025
SL vs BAN T20 Live Score: बांग्लादेश ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। कप्तान लिटन दास ने बताया कि सोहन और रिशाद हुसैन इस मैच में नहीं खेलेंगे। वहीं, श्रीलंका ने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
07:11 PM, 20-Sep-2025
SL vs BAN T20 Live Score: श्रीलंका के कारण सुपर 4 में पहुंचा बांग्लादेश
जहां तक बांग्लादेश का सवाल है तो वह सुपर 4 में श्रीलंका के रहमोकरम पर पहुंचा है। अगर गुरुवार को श्रीलंका अफगानिस्तान से हार जाता, तो बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो जाता। बांग्लादेश ने टूर्नामेंट की शुरुआत हांगकांग पर सात विकेट की आसान जीत के साथ की, लेकिन श्रीलंका से छह विकेट से हार गया। अफ़ग़ानिस्तान पर आठ रन की जीत के साथ उसने अपने अभियान को फिर से पटरी पर ला दिया। बांग्लादेश को तीनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। उसके लिए बल्लेबाजी सबसे बड़ी चिंता का विषय है। अगर बांग्लादेश को जीत हासिल करनी है तो कप्तान लिटन दास, सैफ हसन, तंजिद हसन और तौहीद हृदॉय जैसे खिलाड़ियों को लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
07:10 PM, 20-Sep-2025
SL vs BAN T20 Live Score: अच्छी फॉर्म में श्रीलंका
पहले दो मैच में असफल रहने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने अफगानिस्तान के खिलाफ 52 गेंदों पर 74 रन की आक्रामक पारी खेली, जिससे श्रीलंकाई टीम काफी खुश होगी। बाएं हाथ के बल्लेबाज कामिल मिशारा भी अच्छी फॉर्म में हैं, लेकिन श्रीलंका को मध्यक्रम में कप्तान असलांका, कुसल परेरा और दासुन शनाका से उपयोगी योगदान की उम्मीद होगी। तीनों ग्रुप मैचों में श्रीलंका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया और उम्मीद है कि शनिवार को यदि श्रीलंकाई टीम टॉस जीतती है तो वह यही क्रम जारी रखेगी। बल्लेबाजी के अलावा श्रीलंकाई टीम ने गेंदबाजी और फील्डिंग में भी शानदार प्रदर्शन किया है।
07:09 PM, 20-Sep-2025
SL vs BAN T20 Live Score: मध्यक्रम श्रीलंका के लिए चिंता का विषय
श्रीलंका ने ग्रुप चरण में बांग्लादेश को छह विकेट से पराजित किया और फिर उसके बाद हांगकांग और अफगानिस्तान को क्रमशः चार और छह विकेट से हराया। श्रीलंका की बल्लेबाजी का हालांकि अचानक पतन हो जाता है जैसा कि हांगकांग के खिलाफ हुआ था जब पथुम निसांका के अर्धशतक के बाद वह एक समय हार के कगार पर पहुंच गया था। श्रीलंका के लिए कमजोर मध्यक्रम मुख्य चिंता का विषय है। निसांका ने श्रीलंका के लिए बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने तीन मैचों में दो अर्धशतकों सहित 124 रन बनाए है। श्रीलंका को उनसे फिर से अच्छी शुरुआत की दरकार होगी।
07:04 PM, 20-Sep-2025
SL vs BAN T20 Live Score: विजयी अभियान जारी रखना चाहेगी श्रीलंकाई टीम
श्रीलंका टीम ने एशिया कप के ग्रुप बी में अपने तीनों मैच जीतकर सुपर चार चरण के लिए क्वालिफाई किया था और अब उसकी नजरें बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी विजयी अभियान जारी रखने पर होंगी। दूसरी ओर बांग्लादेश ने दूसरे स्थान पर रहकर अगले दौर में प्रवेश किया और उनकी नजरें श्रीलंका से पिछले मैच में मिली हार का बदला लेने पर होंगी।