• Fri. Nov 28th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Smriti-palash:शादी टलने के बाद मंधाना और पलाश के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर दिखा एक जैसा इमोजी, किस ओर है इशारा? – Cricketer Smriti Mandhana And Music Composer Palash Muchhal Have Shared The Same Symbol On Social Media

Byadmin

Nov 28, 2025


भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना और मशहूर म्यूजिक कंपोजर पलाश मुछाल की शादी टलने के बाद तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। अब इन दोनों के इंस्टाग्राम प्रोफाइल में एक जैसा निशान दिखा है। दरअसल, मंधाना और पलाश ने अपने इंस्टाग्राम के बायो पर ‘नजर’ का इमोजी पोस्ट किया है जिसे बुरी नजर से बचाने वाला प्रतीक माना जाता है।

अचानक टली थी शादी

मंधाना और पलाश की शादी 23 नवंबर को होने वाली थी, लेकिन विवाद के दिन अचानक से शादी टल गई। दोनों महाराष्ट्र के सांगली में परिणय सूत्र में बंधने वाले थे, लेकिन इससे पहले महिला बल्लेबाज के पिता की तबीयत खराब हो गई और शादी को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया। इस बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि पलाश और स्मृति के बीच सबकुछ ठीक नहीं है, लेकिन अब तक दोनों की तरफ से इस मामले पर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है। 

शादी टलने के बाद अटकलों का बाजार हुआ गर्म

स्मृति और पलाश की हाई-प्रोफाइल शादी में उस वक्त खलल पैदा हो गया जब महिला बल्लेबाज के पिता की अचानक तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मंधाना के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने रविवार को जानकारी दी थी कि शादी को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया। इसके बाद खबर आई कि स्मृति के मंगेतर पलाश की भी तबीयत खराब हुई और वह भी अस्पताल में भर्ती हैं। इन सबके बीच स्मृति मंधाना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शादी की तमाम तस्वीरें और वीडियो हटाकर सभी को हैरत में डाल दिया। वहीं, सोशल मीडिया पर पलाश मुछाल की एक महिला के साथ प्राइवेट चैट के कुछ स्क्रीनशॉट्स भी वायरल हुए जिसे यूजर्स शादी टूटने की असली वजह मान रहे थे। 



इन सब चीजों के बीच मंधाना और पलाश के इंस्टाग्राम बायो पर नजर का इमोजी पोस्ट किया जिससे एक बार फिर सभी की नजरें इन दोनों पर आ गई हैं। इससे यह सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या बायो में इस निशान का इन दोनों की शादी के टल जाने से जुड़ा कोई संकेत या नहीं? हालांकि, इसे देखने के बाद यूजर्स को लग रहा है कि दोनों ने इसका इस्तेमाल नजर से बचने के लिए किया होगा। 

By admin