Smriti-palash Love Story:छह साल की मोहब्बत शादी के बंधन तक पहुंची, कैसे शुरू हुई स्मृति-पलाश की लव स्टोरी? – Smriti Mandhana Palash Muchhal Love Story Photos Smriti Palash Marriage News In Hindi
भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना और मशहूर म्यूजिक कंपोजर पलाश मुछाल 23 नवंबर को परिणय सूत्र में बंधेंगे। क्रिकेट के शोर और संगीत की धुनों के बीच पनपा यह रिश्ता उतना ही नर्म, उतना ही गहरा है जितना दो दिलों का अनकही बातों में बंध जाना। स्मृति मंधाना की शांत मुस्कान और पलाश मुछाल की संगीतभरी आत्मा, दोनों की दुनिया अलग थी, पर उनकी रूहें जैसे पहली ही मुलाकात में एक-दूसरे को पहचान गई थीं। पांच साल तक दुनिया से छिपकर खिलती इस मोहब्बत ने बिना किसी दिखावे, बिना किसी तस्वीर के, सिर्फ भरोसे और कोमल नजदीकियों के सहारे खुद को इतना मजबूत बनाया कि आज उनकी कहानी हवा में भी एक मीठा सा कंपन छोड़ जाती है। हम यहां आपको दोनों की लव स्टोरी के विषय में बताएंगे। आइये जानते हैं…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मृति और पलाश की पहली मुलाकात मुंबई के निजी समारोह में हुई थी। पलाश ने उस शाम एक अनरिलीज्ड गाना गुनगुनाया था, जिसे सुनकर स्मृति प्रभावित हो गईं थीं। यहीं से दोनों की दोस्ती और फिर रिश्ता धीरे-धीरे आगे बढ़ता गया। खबरों के अनुसार, 2019 में पलाश ने अपनी बहन और गायक पलक मुछाल के सामने ही स्मृति को प्रपोज किया था। 2024 में मंधाना ने एक पोस्ट के जरिये अपने रिश्ते पर मुहर लगाई।
पलाश ने भारत की महिला विश्व कप में खिताबी जीत के बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर साझा की थी। इस तस्वीर में उनके हाथ पर बना एक खास टैटू प्रशंसकों का ध्यान खींच रहा था। उनके हाथ पर SM18 का टैटू बना हुआ है, जो स्मृति के नाम और उनकी जर्सी नंबर का संकेत है।
शादी से पहले पलाश ने दिया मंधाना को स्पेशल सरप्राइज
स्मृति के होने वाले पति पलाश मुछाल ने महिला विश्व कप के फाइनल के वेन्यू डीवाई पाटिल स्टेडियम ले जाकर भारतीय टीम की उपकप्तान स्मृति मंधना को शादी से पहले प्रपोज किया। इसका वीडियो भी पलाश ने सोशल मीडिया पर साझा किया। पलाश ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें दिख रहा है कि वह मंधाना की आंख में पट्टी बांधकर डीवाई पाटिल स्टेडियम लाए और उन्होंने पिच पर आकर उनकी आंखों से पट्टी हटाई। पलाश ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘उसने हां कह दिया है।’ मंधाना की आंख से जब पट्टी हटी तो उन्होंने देखा कि पलाश घुटने पर बैठे हुए हैं और उन्होंने प्रपोज कर रहे हैं। मंधाना के चेहरे पर इस सरप्राइज की खुशी साफ देखने मिली और उन्होंने पलाश का प्रपोजल स्वीकार किया। इसके कुछ देर बाद पलाश और मंधाना के दोस्त भी पिच पर पहुंचे और सबने मिलकर इस पल का आनंद उठाया।
स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल महाराष्ट्र के सांगली गांव में सात फेरे लेंगे। 23 नवंबर को दोनों विवाह सूत्र में बंधेंगे। इस हाईप्रोफाइल शादी के आमंत्रण कार्ड इंदौर में पलाश परिवार के रिश्तेदारों व मेहमानों को भी बंटे हैं। शादी और उसके बाद होने वाली पार्टी सांगली में होगी। शादी के बाद इंदौर में रिसेप्शन देने की योजना अभी मुछाल परिवार ने नहीं बनाई है। बताया जा रहा है कि पलाश व स्मृति शादी के बाद एक पार्टी मुंबई में दे सकते हैं, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सितारे और क्रिकेटर शामिल हो सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मंधाना को पत्र लिखकर उनके विवाह के लिए उन्हें बधाई दी थी।