शिमला में सबसे अधिक सड़कें बंद हैं। इसके अलावा चार लोगों की मौतें हुईं, जो किसी ऊंचाई वाली जगह गिरने और फिसलने की वजह से हुई है। साथ ही कई लोगों को चोटें भी आई हैं। ओंकार शर्मा ने कहा कि बर्फबारी के चलते दिल्ली, पंजाब और चंडीगढ़ समेत कई अन्य क्षेत्रों से टूरिस्ट के हिमाचल प्रदेश आने का भी सिलसिला जारी है। नए साल से पहले मौसम विभाग की तरफ से बारिश और बर्फबारी को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।
पर्यटकों को सलाह दी
हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने पर्यटकों को सलाह दी है। उन्होंने कहा कि मेरी पर्यटकों से अपील है कि वह निर्देशों का पालन करें और बर्फबारी वाले क्षेत्र में ड्राइविंग करने से बचें, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। मौसम विभाग ने हिमाचल में मंगलवार को भी बर्फ और बारिश की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग के मुताबिक, 27 से 29 दिसंबर के बीच ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश हो सकती है।
पहाड़ी क्षेत्रों में अच्छी बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में अच्छी बर्फबारी हुई है। उम्मीद है कि इस बर्फबारी के सकारात्मक परिणाम आने वाले दिनों में बागवानों के लिए दिखेंगे। प्रदेश के राजस्व में बागवानी अहम भूमिका निभाता है। साथ ही प्रदेश के पर्यटन को भी लाभ मिलता है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने रास्तों के बंद होने पर कहा कि सोमवार को बर्फबारी के बाद लगभग 350 से अधिक सड़कें बंद हो गई थीं। इसके बाद बड़ी तादाद में मशीनों को रास्ता साफ करने के लिए लगाया गया है।
अगले पांच दिन हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण उन्होंने कहा कि बर्फबारी से निपटने के लिए 268 मशीनें तैनात हैं। 235 सड़कों को बुधवार तक खोल दिया जाएगा और गुरुवार तक 30 सड़कों को भी खोल दिया गया। मौसम साफ रहा तो अगले दो दिनों में सभी सड़कें बहाल होंगी। रिव्यू मीटिंग कर अधिकारियों को अलर्ट पर रहने का आदेश दिया गया है। अगले पांच दिन हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि यहां टूरिस्ट के भारी तादाद में आने की संभावना है। (इनपुट एजेंसी)