• Wed. Nov 6th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

South Korea Accuses Meta Of Stealing Facebook Users’ Information, Fines It $15 Million – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Nov 6, 2024


South Korea accuses Meta of stealing Facebook users' information, fines it $15 million

Meta
– फोटो : Meta

विस्तार


दक्षिण कोरिया ने सोशल मीडिया कंपनी मेटा पर अवैध तरीके से फेसबुक यूजर्स की निजी जानकारियां जुटाने के आरोप में 1.5 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया है। गोपनीयता निगरानी आयोग ने मंगलवार को बताया कि मेटा न सिर्फ फेसबुक यूजर्स की जानकारियां इकट्ठा कर रहा है, बल्कि उसे कई विज्ञापनदाताओं को बेच रहा है।

मेटा ने 9,80,000 यूजर की जुटाईं संवेदनशील जानकारियां

दक्षिण कोरिया के व्यक्तिगत सूचना संरक्षण आयोग ने बताया कि लगभग चार साल की जांच (जुलाई 2018 से मार्च 2022 तक) के बाद लगभग 980,000 फेसबुक यूजर्स के बारे में उनके धर्म, राजनीतिक विचारों जैसी संवेदनशील जानकारियां जुटाई हैं। इसके साथ ही कंपनी ने करीब 4,000 विज्ञापनदाताओं के साथ डेटा साझा किया है। आयोग ने कहा कि मेटा ने फेसबुक यूजर्स के पसंदीदा पृष्ठों या क्लिक किए गए विज्ञापनों का विश्लेषण करके यह जानकारियां जुटाई।

दक्षिण कोरिया ने मेटा पर 1.5 करोड़ डॉलर जुर्माना लगाया

जांच आयोग के निदेशक ली यून जंग ने कहा कि कंपनी ने विशिष्ट धर्मों, समान-लिंग, ट्रांसजेंडर और उत्तर कोरियाई पलायन से संबंधित मुद्दों जैसे विषयों में रुचि रखने वाले यूजर्स की पहचान करने के लिए विज्ञापनों को वर्गीकृत किया है। जबकि मेटा ने इस संवेदनशील जानकारी को एकत्र किया और इसे निजी सेवाओं के लिए इस्तेमाल किया। ली ने कहा कि मेटा ने अपने इस कदम से फेसबुक यूजर्स की गोपनीयता खतरे में की गोपनीयता को खतरे में डाला है।

 

By admin