• Sat. Mar 29th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Special Trains In Rajasthan,समर वेकेशन पर रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज, राजस्थान की 4 स्पेशल ट्रेनों की बढ़ा दी अवधि, यहां देखें लिस्ट – rajasthan railway news summer vacation relief 4 special trains extended till june

Byadmin

Mar 24, 2025


जयपुर: उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल की ओर से ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री भार के चलते सौगात दी गई है। इसके चलते राजस्थान के अलग-अलग स्टेशनों से 4 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार करने का ऐलान किया हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गर्मियों की छुट्टियों के दौरान इन बड़े स्टेशनों से चलने वाली लंबी दूरियों की गाड़ियों में यात्रियों का जबरदस्त दबाव रहता है, जिसके कारण इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन अवधि में भी जून तक बढ़ोतरी की गई हैं।

संचालन अवधि में की गई बढ़ोतरी वाली ट्रेनों का विवरण

1. गाडी संख्या 09621/09622: अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में अजमेर से दिनांक 6.4.25 से 29.06.25 तक (13 ट्रिप) एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 7.4.25 से 30.6.25 तक (13 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

2. गाडी संख्या 09625/09626: अजमेर-दौंड-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में अजमेर से दिनांक 10.4.25 से 26.6.25 तक (12 ट्रिप) एवं दौंड से दिनांक 11.4.25 से 27.6.25 तक (12 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

3. गाडी संख्या 09627/09628: अजमेर-सोलापुर-अजमेर स्पेशल साप्ताहिक रेल सेवा की संचालन अवधि में अजमेर से दिनांक 9.4.25 से 25.6.25 तक (12 ट्रिप) एवं सोलापुर से दिनांक 10.4.25 से 26.6.25 तक (12 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

4. गाडी संख्या 04715/04716: बीकानेर-साईनगर शिर्डी -बीकानेर साप्ताहिक स्पेषल रेल सेवा की संचालन अवधि में बीकानेर से दिनांक 12.4.25 से 28.6.25 तक (12 ट्रिप) एवं साईनगर शिर्डी से दिनांक 13.4.25 से 29.6.25 तक (12 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

बताया गया है कि इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन और ठहराव समय पूर्व की भांति ही रहेगा। यात्रियों से कहा गया है कि रेलवे की ओर से समय-समय पर तकनीकी कार्य के चलते ट्रेनों के समय और संचालन में बदलाव किया जाता रहता है, इस कारण रेलवे की वेबसाइट एवं रेलवे से जुड़ी खबरों पर ध्यान रखें और यात्रा करने से पहले ट्रेनों की स्थिति जांच लेवें। रेलवे यात्राओं से अनुरोध किया गया है कि समर सीजन में रेलवे में यात्रियों का पीक सीजन रहता है, ऐसे में अभी से निर्धारित यात्रा का रिजर्वेशन करा लेवें, ताकि समय पर परेशानी नहीं उठानी पड़े।

By admin