• Wed. Apr 9th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

SRH vs GT: हार के बाद पैट कमिंस के मुंह से नहीं निकल रही थी आवाज, फिर बनाने लगे ये बहाना – pat cummins statement after defeat sunrisers captain blamed poor batting

Byadmin

Apr 7, 2025


हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद को गुजरात टाइटंस इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें मैच में 7 विकेट से हरा दिया। इस सीजन में पहले मैच में मिली जीत के बाद सनराइजर्स की यह लगातार चौथी हार थी। गुजरात के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने होमग्राउंड पर मुकाबला खेला था, लेकिन इसके बावजूद टीम को मुंह की खानी पड़ी। टीम के इस लगातार हार से कप्तान पैट कमिंस भी काफी हताश नजर आए।मैच के बाद अपनी निराशा जाहिर करते हुए कमिंस ने कहा, ‘यह हैदराबाद का पारंपरिक विकेट नहीं है, यह बहुत मुश्किल था। अंत में यह विकेट उतना स्पिन भी नहीं कर रहा था जैसा हमने सोचा था। हमारा स्कोर भी अच्छा नहीं रहा, लेकिन उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की।’ ऐसे में सवाल ये उठता है कि सनराइजर्स की टीम अपने घरेलू मैदान की पिच को भी नहीं भांप पा रही है तो फिर वह किस रणनीति के साथ इस सीजन में मैदान पर उतर रही है।

जीत की हैट्रिक से खुश थे कप्तान शुभन गिल

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने गेंदबाजी की तारीफ की। शुभमन ने कहा कि गेंदबाज ‘गेम चेंजर्स’ हैं, खास तौर से इस फॉर्मेट में। गुजरात टाइटंस ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (17 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद गिल (नाबाद 61 रन) के अर्धशतक और वाशिंगटन सुंदर (49 रन) के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिए 56 गेंद में 90 रन की साझेदारी से सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की।
गिल ने मैच के बाद कहा, ‘गेंदबाज मैच का रूख बदल देते हैं, विशेषकर इस प्रारूप में। काफी लोग टी20 में बल्लेबाजी और हिटिंग की बात करते हैं लेकिन हमें लगता है कि मैच गेंदबाजों द्वारा जीते जाते हैं। इसलिए इस फ्रेंचाइजी में गेंदबाजों को काफी तवज्जो दी जाती है।’

By admin