• Tue. Apr 1st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Srh Vs Lsg Live Cricket Score Sunrisers Hyderabad Vs Lucknow Super Giants Ipl 2025 7th Match Updates – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Mar 27, 2025


07:43 PM, 27-Mar-2025

SRH vs LSG Live Score: हैदराबाद को दूसरा झटका लगा

हैदराबाद को दूसरा झटका भी शार्दुल ठाकुर ने ही दिया। उन्होंने ईशान किशन को अपना शिकार बनाया। वह खाता भी नहीं खोल सके। अब बल्लेबाजी के लिए नितीश रेड्डी उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए ट्रेविस हेड क्रीज पर मौजूद हैं।

07:39 PM, 27-Mar-2025

SRH vs LSG Live Score: हैदराबाद को पहला झटका

हैदराबाद को पहला झटका पारी के तीसरे ओवर में शार्दुल ठाकुर ने दिया। उन्होंने अभिषेक शर्मा को निकोलस पूरन के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ छह रन बना सके।

07:29 PM, 27-Mar-2025

SRH vs LSG Live Score: हैदराबाद की पारी शुरू

हैदराबाद की पारी शुरू हो चुकी है। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा क्रीज पर मौजूद हैं। लखनऊ के लिए पहला ओवर शार्दुल ठाकुर फेंक रहे हैं।

07:07 PM, 27-Mar-2025

SRH vs LSG Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, एडम जैम्पा, वियान मुल्डर।

लखनऊ सुपर जाएंट्स: एएडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अब्दुल समद, डेविड मिलर, आयुष बदोनी, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: शाहबाज अहमद, मणिमारन सिद्धार्थ, मिचेल मार्श, हिम्मत सिंह, आकाश महाराज सिंह।

07:02 PM, 27-Mar-2025

SRH vs LSG Live Score: लखनऊ ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी

लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। कप्तान ऋषभ पंत ने बताया कि शाहबाज अहमद को इस मैच में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह आवेश खान को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है। वहीं, हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि उनकी टीम बिना किसी बदलाव के खेलेगी।

06:28 PM, 27-Mar-2025

SRH vs LSG Live Score: संभावित प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, एडम जैम्पा, मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह। अनिकेत वर्मा इम्पैक्ट सब हो सकते हैं।

लखनऊ सुपरजाएंट्स: एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, प्रिंस यादव। दिग्वेश राठी इम्पैक्ट सब हो सकते हैं।

06:25 PM, 27-Mar-2025

SRH vs LSG Live Score: हैदराबाद-लखनऊ मैच के आंकड़े

हैदराबाद और लखनऊ की टीम अब तक चार बार एक-दूसरे का सामना कर चुकी है। इनमें से तीन बार लखनऊ की टीम ने जीत हासिल की, जबकि एक बार हैदराबाद की टीम ने जीत हासिल की है। पिछले साल जब दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं, तो हैदराबाद में सनराइजर्स ने लखनऊ को 10 विकेट से हराया था। उससे पहले तीनों मैच लखनऊ ने जीते थे। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एसआरएच और एलएसजी के बीच दो मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से एक एसआरएच ने और एक लखनऊ ने जीता है।

06:25 PM, 27-Mar-2025

SRH vs LSG Live Score: शार्दुल की जिम्मेदारी बढ़ी

पिछले मैच में स्पिनर रवि बिश्नोई को छोड़कर लखनऊ के गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उसका तेज गेंदबाजी विभाग कुछ प्रमुख गेंदबाजों के चोटिल होने से कमजोर पड़ गया है और ऐसे में शार्दुल ठाकुर की जिम्मेदारी बढ़ जाती है जिन्हें लखनऊ ने पहले मैच से ठीक पहले मोहसिन खान की जगह अपनी टीम से जोड़ा था। मार्श अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं और उन्हें सिर्फ बल्लेबाजी की अनुमति मिली है। ऐसे में टीम उन्हें बतौर इम्पैक्ट प्लेयर इस्तेमाल कर रही है।

06:24 PM, 27-Mar-2025

SRH vs LSG Live Score: ऋषभ पंत खाता नहीं खोल पाए थे

लखनऊ के कप्तान पंत पिछले मैच में खाता भी नहीं खोल पाए थे। यही नहीं विकेटकीपिंग में भी उन्होंने गलतियां की थीं। दिल्ली के पास जब केवल एक विकेट बचा था और उसे अंतिम ओवर में छह रन की जरूरत थी तब पंत स्टंपिंग का आसान मौका चूक गए थे। लखनऊ के लिए पिछले मैच में मिशेल मार्श और निकोलस पूरन ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करके अर्धशतक लगाए थे। इस मैच में भी टीम को उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। लखनऊ के मध्यक्रम के बल्लेबाजों को हालांकि बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

06:24 PM, 27-Mar-2025

SRH vs LSG Live Score: किशन किसी मिशन पर चल रहे

ऐसा लग रहा था कि किशन एक मिशन पर हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस द्वारा छोड़े जाने के बाद आईपीएल में अपना पहला शतक जड़ा और 47 गेंदों में नाबाद 106 रन की पारी में छह छक्के और 11 चौके लगाए। हेड, किशन और अभिषेक के अलावा टीम के पास नीतीश रेड्डी और हेनरिक क्लासेन जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं। ऐसी परिस्थितियों में लखनऊ को गेंदबाजी विभाग में स्पष्ट योजना के साथ मैदान पर उतरना होगा, वरना हैदराबाद की टीम आज रिकॉर्ड स्कोर भी बना सकती है। इसके अलावा टीम के पास मोहम्मद शमी, कमिंस और हर्शल पटेल के रूप में अच्छी गेंदबाजी आक्रमण है। स्पिनर्स में टीम के पास एडम जैम्पा हैं। चेन्नई से हैदराबाद पहुंचे तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह ने पिछले मैच में एक ओवर में दो विकेट लेकर तहलका मचा दिया था।



By admin