{“_id”:”67de93fc01bbdc941802664c”,”slug”:”srh-vs-rr-ipl-2025-2nd-match-playing-xi-prediction-captain-vice-captain-player-list-news-in-hindi-2025-03-22″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”SRH vs RR Playing 11: नियमित कप्तान के बिना हैदराबाद के सामने उतरेगी राजस्थान रॉयल्स, जानें संभावित प्लेइंग-11″,”category”:{“title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}
पैट कमिंस और रियान पराग – फोटो : ANI
विस्तार
पिछली बार प्लेऑफ तक पहुंचने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2025 में शुरुआत पिछले बार की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करेगी। राजस्थान के नियमित कप्तान संजू सैमसन अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं जिस कारण वह शुरुआती मैच में नहीं खेल पाएंगे और उनकी जगह रियान पराग कमान संभालेंगे। राजस्थान की कोशिश इस बार 2008 के बाद पहली बार टूर्नामेंट का खिताब जीतने की होगी।