• Thu. Jan 8th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

Srinagar:कुपवाड़ा में हथियार और विस्फोटकों का जखीरा बरामद, चीन-पाकिस्तान निर्मित अस्त्रों ने बढ़ाई चिंता – A Cache Of Arms And Explosives Recovered In Kupwara

Byadmin

Jan 7, 2026


कुपवाड़ा जिले में सोगम पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वेक पुतुसाई इलाके में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान हथियारों और विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया। पूरे क्षेत्र में सुरक्षाबल कड़ी निगरानी रख रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार सेना की 47 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), बीएसएफ की 31 बटालियन और 8 सेक्टर राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने अभियान शुरू किया था। इसी दौरान एक ठिकाने से 7.62 एमएम के 34 कारतूस, 9 एमएम के 18 कारतूस, पिस्टल की एक मैगजीन, एक पाकिस्तान निर्मित ग्रेनेड, चार चीनी ग्रेनेड और एक एम्युनिशन पाउच मिला है।

सूत्रों ने बताया कि ये बरामदगी इलाके में हथियार जमा करने की कोशिशों की ओर इशारा करती है। इनका इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों के लिए किया जा सकता था। जांच के लिए पूरा जखीरा पुलिस के कब्जे में है। बरामद हथियारों के सोर्स का पता लगाने और इन्हें छिपाने में शामिल लोगों की पहचान करने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

By admin