• Wed. Nov 6th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

Srinagar Grenade Attack: Cm Omar Abdullah Appeals To Security Agencies, ‘take All Possible Steps Against Terro – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Nov 3, 2024


Srinagar Grenade Attack: CM Omar Abdullah appeals to security agencies, 'Take all possible steps against terro

सीएम उमर अब्दुल्ला
– फोटो : एजेंसी

विस्तार


 जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर के रविवार बाजार में हुए ग्रेनेड हमले की कड़ी निंदा की, जिसमें 11 लोग घायल हुए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा तंत्र को जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमलों की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।

इस हमले में दो महिलाएं भी घायल हुई हैं, जब आतंकवादियों ने एक सीआरपीएफ बंकर के पास भीड़-भाड़ वाले बाजार में ग्रेनेड फेंका। अब्दुल्ला ने एक्स  पर एक पोस्ट में कहा, हाल के दिनों में घाटी के विभिन्न हिस्सों में हमलों और मुठभेड़ों की खबरें सामने आई हैं। आज श्रीनगर के रविवार बाजार में निर्दोष खरीददारों पर हुए ग्रेनेड हमले की खबर बेहद चिंताजनक है। निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं हो सकता।

सुरक्षा तंत्र को इन हमलों की श्रृंखला को खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए ताकि लोग बिना किसी डर के अपने जीवन को सामान्य रूप से जी सकें। कांग्रेस के जम्मू-कश्मीर यूनिट के प्रमुख तैरक हमीद कर्रा ने भी ग्रेनेड हमले की निंदा की। उन्होंने कहा, दुकानदारों पर ग्रेनेड हमले की इस दुर्भाग्यपूर्ण और भयानक घटना के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर पुलिस से अनुरोध किया कि ऐसे क्रूर और अमानवीय हमलों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं, ताकि जनता बिना किसी भय के स्वतंत्रता से चल सके। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी प्रार्थना की।

By admin