• Fri. Aug 29th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Statements Of More Than 100 People In Sambhal Riot Investigation Report Prepared In 271 Days – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Aug 29, 2025


संवाद न्यूज एजेंसी, संभल
Published by: आकाश दुबे

Updated Fri, 29 Aug 2025 11:43 AM IST

आयोग द्वारा 271 दिन में यह रिपोर्ट पेश की गई है। इसमें 19 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के आदेश से लेकर 24 नवंबर को हुए बवाल के सभी तथ्य रिपोर्ट में शामिल किए गए हैं। सूत्रों का कहना है कि इसमें आयोग द्वारा उल्लेख किया गया है कि बवाल सुनियोजित था।


Statements of more than 100 people in Sambhal riot investigation report prepared in 271 days

संभल बवाल जांच रिपोर्ट
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल के बाद 29 नवंबर को गठित किए गए न्यायिक जांच आयोग ने 271 दिन बाद सीएम योगी आदित्यनाथ को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। जांच के दौरान आयोग ने लगभग 100 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए। सूत्रों का कहना है कि इस रिपोर्ट में बवाल की साजिश रचने से लेकर बवाल के दौरान सक्रियता और कमजोरी का भी उल्लेख किया गया है। आजादी के बाद जो दंगे और बवाल हुए उनका भी उल्लेख है। सांसद और जामा मस्जिद कमेटी के सदर बवाल की साजिश के आरोप में पहले से घिरे हैं। सूत्रों का कहना है कि न्यायिक जांच आयोग ने इसका भी उल्लेख अपनी रिपोर्ट में किया है।

loader

Trending Videos

By admin