• Wed. Oct 30th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

Steel Dome Turkey News,खलीफा एर्दोगन का रूसी S-400 और अमेरिकी पैट्रियट से मोहभंग, स्वदेशी ‘स्टील डोम’ बनाएगा तुर्की – erdogan says turkey aims to have steel dome air defence system amid s-400 vs patriot row

Byadmin

Oct 30, 2024


अंकारा: तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने मंगलवार को कहा कि उनके देश का लक्ष्य जल्द ही अपना “स्टील डोम” मल्टीलेयर एयर डिफेंस सिस्टम बनाना है। उन्होंने यह भी कहा कि तुर्की अपनी लंबी दूरी की मिसाइल क्षमताओं को भी बढ़ाएगा। नाटो सदस्य तुर्की ने हाल के वर्षों में रक्षा उपकरणों के बाहरी आपूर्तिकर्ताओं पर अपनी निर्भरता को काफी कम कर दिया है। इससे पहले तुर्की ने रूस से एस-400 डिफेंस सिस्टम खरीदा था लेकिन अमेरिका के डर से उसे तैनात नहीं कर सका है। उधर अमेरिका ने रूस से नजदीकियों के कारण तुर्की को अपना पैट्रियट मिसाइल सिस्टम देने से परहेज किया है। ऐसे में तुर्की खुद के एयर डिफेंस सिस्टम को विकसित कर रहा है।

आयरन डोम से की स्टील डोम की तुलना

तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (TUSAS) के मुख्यालय में जेंडरमेरी द्वारा बनाए गए स्वदेशी गोकबे हेलीकॉप्टर का उद्घाटन समारोह में बोलते हुए एर्दोगान ने “स्टील डोम” की तुलना इजरायल के प्रसिद्ध “आयरन डोम” से की। आयरन डोम इजरायल का छोटी दूरी का एयर डिफेंस सिस्टम है, जो दुश्मनों के मोर्टार, रॉकेट और ड्रोन जैसे हमलों को रोकने में सक्षम है। इसे इजरायल का फर्स्ट लाइन ऑफ डिफेंस भी कहा जाता है। इजरायल ने इस सिस्टम को बड़े पैमाने पर गाजा पट्टी, वेस्ट बैंक और सीरिया की सीमा पर तैनात किया है।

एर्दोगन बोले- हमारे पास भी होगा स्टील डोम

एर्दोगन ने कहा, “अब यह बेहतर तरीके से समझा जा सकता है कि हमारी सुरक्षा के लिए हमारा मल्टीलेयर एयर डिफेंस सिस्टम कितना महत्वपूर्ण है। अगर उनके (इज़रायल) पास ‘आयरन डोम’ है, तो हमारे पास ‘स्टील डोम’ होगा। हम उन्हें देखकर यह नहीं कहेंगे कि हमारे पास यह क्यों नहीं है।” उन्होंने इस दौरान स्टील डोम के निर्माण को लेकर कोई समयसीमा नहीं बताई। उन्होंने कहा, “हम इस अवधि के दौरान अपनी लंबी दूरी की मिसाइल क्षमताओं को भी बढ़ाएंगे।” एर्दोगन ने कहा कि तुर्की तब तक “आराम नहीं करेगा” जब तक कि उसे रक्षा उद्योग में पूर्ण स्वतंत्रता प्राप्त नहीं हो जाती।

इजरायली आयरन डोम कितना शक्तिशाली

इजरायल की आयरन डोम वायु रक्षा प्रणाली को उसके क्षेत्र में दागे गए रॉकेट को रोकने के लिए बनाया गया था। यह 2011 में इजरायली सेना में शामिल की गई थी। यह रॉकेट, मोर्टार और ड्रोन जैसे कम दूरी के खतरों को हवा में उड़ाने के लिए रडार-निर्देशित मिसाइलों की ट्रक-टो इकाइयों का उपयोग करती है। इजरायल ने जहाजों और समुद्र-आधारित संपत्तियों की सुरक्षा के लिए 2017 में आयरन डोम का एक नौसैनिक संस्करण भी तैनात किया है। यह प्रणाली यह निर्धारित करती है कि कोई रॉकेट आबादी वाले क्षेत्र पर हमला करने तो नहीं जा रहा। अगर ऐसा नहीं होता है, तो रॉकेट को अनदेखा कर दिया जाता है और उसे बिना किसी नुकसान के गिरने दिया जाता है।

By admin