• Tue. Feb 11th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Stocks To Buy,ये 12 शेयर भरेंगे फर्राटा… दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद इस दिग्‍गज ने दी दांव लगाने की सलाह – stocks to buy bjp delhi win motilal oswal recommends investing in these 12 stocks

Byadmin

Feb 10, 2025


नई दिल्‍ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी (AAP) को हराकर शानदार जीत हासिल की है। बीजेपी लगभग तीन दशक बाद राष्ट्रीय राजधानी में वापसी कर रही है। 70 में से 48 सीटें जीतकर भगवा पार्टी ने 27 साल बाद दिल्ली में ऐतिहासिक वापसी की है। इस जीत से न केवल पार्टी की सत्ता पर पकड़ मजबूत हुई है, बल्कि बाजार और निवेशकों को राष्ट्रीय राजधानी में राजनीतिक स्थिरता का संकेत भी मिला है। यह बात मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने कही है। द‍िग्‍गज ब्रोकरेज हाउस को विश्वास है कि यह जनादेश बाजार को मजबूत करेगा।मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज का मानना है कि इस फैसले से निवेशकों का विश्वास बढ़ेगा। कारण है कि शासन की निरंतरता नीतिगत अनिश्चितता को कम करती है। रियल एस्टेट, इन्‍फ्रास्ट्रक्चर और वित्तीय सेवाओं जैसे उद्योगों को नीतिगत स्थिरता से लाभ होने की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने निवेशकों को इन क्षेत्रों में तेजी पर नजर रखने की सलाह दी है क्योंकि सरकारी पहल रफ्तार पकड़ रही हैं।

दिल्ली चुनाव का शेयर बाजार पर असर

मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि दिल्ली में बीजेपी की जीत से नीतिगत निरंतरता और आर्थिक सुधारों के लिए अनुकूल माहौल बनेगा। इससे बाजार और निवेशकों को आश्वासन मिलेगा। ब्रोकरेज की सलाह है कि निवेशकों को मजबूत बुनियादी बातों और सरकार के अनुरूप व्यावसायिक मॉडल वाली कंपनियों पर फोकस करना चाहिए।

खरीदने लायक 12 शेयर

इसके साथ ही, ब्रोकरेज ने 12 शेयरों के नाम बताए हैं जो निवेशकों को अच्छा लाभ दे सकते हैं। मोतीलाल ओसवाल की शीर्ष निवेश पसंद में लार्जकैप, मिडकैप और स्‍मॉलकैप तीनों कैटेगरी के शेयर शामिल हैं।

लार्ज कैप से कौन?

टाइटन, मारुति, ICICI बैंक, SBI, भारती एयरटेल, L&T, सन फार्मा।

मिडकैप और स्मॉलकैप से कौन?

इंडियन होटल्स, पेज इंडस्ट्रीज, कॉफोर्ज, मेट्रो ब्रांड्स, JSW इंफ्रास्ट्रक्चर।

(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)

By admin