नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी आई थी। दोनों प्रमुख सूचकांक अच्छी-खासी बढ़त के साथ बंद हुए थे। बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स लगभग 593 अंक चढ़ा था। वहीं, एनएसई निफ्टी 167 अंक के फायदे में रहा था। हाल में गिरावट के बाद निचले स्तर पर लिवाली से बाजार में तेजी आई थी। बीएसई सेंसेक्स 592.93 अंक यानी 0.78 फीसदी की तेजी के साथ 76,617.44 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 655.84 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 166.65 अंक यानी 0.72 फीसदी की तेजी के साथ 23,332.35 अंक पर बंद हुआ था।सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से जोमैटो का शेयर करीब पांच फीसदी चढ़ा। इसके बाद टाइटन का स्थान रहा जिसमें लगभग चार फीसदी की तेजी आई। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, मारुति, टेक महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स, भारती एयरटेल और एचडीएफसी बैंक में भी प्रमुख रूप से तेजी रही थी। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में नेस्ले, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व और लार्सन एंड टुब्रो शामिल थे।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Valor Estate, Kalyan Jewellers India, KPR Mill, Tata Consumer, Bombay Burmah Trading Corp, Godawari Power & Ispat और Shyam Metalics हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Central Bank of India, AstraZeneca Pharma, RHI Magnesita India, Waaree Energies, Fortis Healthcare, UCO Bank और Bikaji Foods International के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।
(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)