एनआईटी पटना से पढ़ाई
अब्दुर रहमान के साइंटिस्ट बनने के बाद इलाके के लोग उसके घर आकर उसे शुभकामनाएं दे रहे हैं। अब्दुर रहमान छौड़ाही थाना क्षेत्र के बखड्डा गांव निवासी किसान अलाउद्दीन और माता इब्राना खातून के बेटे हैं। अब्दुर की सफलता से पूरा जिला गर्व कर रहा है। अब्दुर रहमान ने मीडिया को बताया कि उसके पिता किसान हैं। माता गृहिणी हैं। गांव के प्राथमिक स्कूल से पढ़ाई की। उसके बाद छौड़ाही उच्च विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा पास की।
लखनऊ से भी की पढ़ाई
अब्दुर रहमान ने बताया कि उसके बाद एपीजे यूनिवर्सिटी लखनऊ से बीटेक किया और फिर पटना एनआईटी से एमटेक की डिग्री ली है। अब्दुर के मुताबिक एनआईटी पटना में पढ़ाई करते समय ही अंतरिक्ष विज्ञान में कुछ कर गुजरने की इच्छा हुई। उसके बाद उन्होंने इसरो के लिए कोशिश की। जहां अब्दुर का चयन जूनियर साइंटिस्ट पर हो गया।
गांव में खुशी की लहर
अब्दुर रहमान ने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और एनआईटी के शिक्षकों को दिया है। अब्दुर के चयन के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान सावंत पंचायत की मुखिया काजल कुमारी के अलावा संजय पासवान और राजेश पासवान के साथ पंचायत के सभी लोगों ने शुभकामनाएं दी। उसके अलावा स्थानीय लोग इस बात से खुश हैं कि उनके इलाके का लड़का इसरो में साइंटिस्ट हो गया है।