The Waves Of India: वेव्स समिट में जारी हुआ ‘द वेव्स ऑफ इंडिया’ एल्बम, पीएम मोदी ने किया अनावरण


2 of 12
सुनील शेट्टी
– फोटो : अमर उजाला
आपकी आने वाली फिल्म ‘केसरी वीर’ में आपने भीलों के सरदार का किरदार किया है। ये कितना रोचक है कि भारतीय पौराणिक कथाओं में राजकुमारों ने हमेशा आदिवासियों से मिलकर ही बाहरी शक्तियों से मुकाबला किया है?

3 of 12
सुनील शेट्टी
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
फिल्म के प्रचार के दौरान इसके हीरो सूरज पंचोली को आप काफी भावुक सहारा दे रहे हैं, क्या कहेंगे उनके अभिनय के बारे में?
जो मेहनत सूरज ने इस फिल्म में की है, वह आपको पर्दे पर दिखाई देगी। मैं कहता हूं तो लोगों को लगेगा कि ये तो फिल्म के प्रचार के लिए कुछ भी बोल रहे हैं। लेकिन नहीं, फिल्म ‘केसरी वीर’ अगर खड़ी हुई है तो वह सूरज की वजह से ही। ऐसी ही शख्सियत की जरूरत थी इस फिल्म के लिए। मेरे हिसाब से सूरज के अलावा ये किरदार कोई दूसरा निभा नहीं सकता था।

4 of 12
सुनील शेट्टी
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
क्या खासियत है ऐसी सूरज पंचोली में?
दो दिन पहले ही मुझसे कोई पूछ रहा था कि अब वैसे हीरो क्यों नहीं आते। मतलब हमारे एक्शन हीरो दौर जैसे। मैंने बस यही कहा कि बात यहां हीरो के आने की नहीं है। बात है वैसी फिल्मों के आने की। वैसी फिल्में जब आती हैं तो वैसे हीरो अपने आप खड़े हो जाते हैं। सूरज ने फिल्म में शिवभक्त का चरित्र निभाया है और एक शिवभक्त का जैसा व्यक्तित्व हम देखते सुनते आए हैं, सूरज उस पर सौ फीसदी खरा साबित हुआ है। इसका सबूत दर्शकों को फिल्म के क्लाइमेक्स में भी मिलेगा।

5 of 12
सुनील शेट्टी
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
आपकी तो शुरुआत ही एक्शन हीरो के तौर पर हुई। आपका पहला इंटरव्यू जो 1993 में मैने लिया था, तब से हम कई बार और भी मिले, लेकिन एक्शन को लेकर हिंदी फिल्म दर्शकों की रुचि वैसी की वैसी ही है..
मुझसे लोग अक्सर कहते हैं कि आज के बच्चों (नए अभिनेताओं) में कोई ढंग का एक्शन हीरो नहीं है। तो मैं कहता हूं कि नहीं, आपने अभी नई पीढ़ी का असली एक्शन हीरो देखा ही नहीं है। रही बात सूरज को गुरुमंत्र या एक्शन को लेकर सलाह देने की तो मैंने उससे बस यही कहा कि खुद पर भरोसा रखो और उस चीज पर भरोसा रखो जो तुम करने जा रहे हो। जो कुछ तुम्हारे साथ अतीत में हुआ उसे भूल जाओ। वर्तमान पर तुम्हारा नियंत्रण हो। उसी से भविष्य भी उज्ज्वल होगा।