धर्मेंद्र की तबीयत ठीक नहीं हैं, वह कई दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं। आज परिवार के सदस्य और कई सेलेब्स उनसे मिलने पहुंचे। इससे फैंस के बीच दिग्गज अभिनेता की सेहत को लेकर चिंता बढ़ गई। अब सनी देओल की टीम का बयान सामने आया है। जिसमें धर्मेंद्र की सेहत को लेकर नया अपडेट दिया गया है।
डॉक्टर्स की निगरानी में हैं धर्मेंद्र
सनी देओल की टीम ने एक बयान जारी किया है, जिसमें वह लिखते हैं, ‘धर्मेंद्र जी की हालत स्थिर है। वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं। आगे के अपडेट उपलब्ध होने पर साझा किए जाएंगे। प्लीज, उनके स्वास्थ्य के बारे में झूठी अफवाहें न फैलाएं। सभी से अनुरोध है कि उनके जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना करें। परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें।’
ये खबर भी पढ़ें: फिल्में, प्रोडक्शन बैनर और फार्महाउस, अकूत संपत्ति के मालिक हैं धर्मेंद्र; नेटवर्थ सुन उड़ जाएंगे होश
सनी देओल के चेहरे की शिकन ने बढ़ाई थी फैंस की चिंता
सोमवार को सनी देओल और परिवार के कई सदस्य मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे थे। यहीं पर धर्मेंद्र का कई दिनों से इलाज चल रहा है। कुछ वायरल वीडियो में सनी देओल काफी दुखी दिखे, उनके चेहरे की शिकन देखकर फैंस को झटका लगा। धर्मेंद्र की सेहत को लेकर उनके फैंस परेशान हो गए।
फैंस ने भी जल्दी ठीक होने की प्रार्थना
सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें धर्मेंद्र के फैन ने अपने घर पर उनके लिए प्रार्थना की। अपने परिवार के साथ मिलकर फैन ने हवन किया। साथ ही फैन, धर्मेंद्र की फोटो लगाकर उनके नाम की पूजा करवाते भी दिखे। धर्मेंद्र के जल्दी ही स्वस्थ होने की कामना की।