• Mon. Mar 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Suresh Raina Relatives Murder Accused Encounter,क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदारों की हत्या में शामिल गैंगस्टर असद मुठभेड़ में ढेर, एक लाख का था इनामी – mathura news gangster asad involved in cricketer suresh raina relatives murder killed in encounter here detail

Byadmin

Mar 10, 2025


मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस ने इनामी बदमाश का एनकाउंटर किया है। तीन राज्यों में आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके एक लाख के इनामी बदमाश फाती उर्फ असद को रविवार सुबह मथुरा पुलिस की स्पेशल टास्क और रिवार्ड टीम ने एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया। असद कुख्यात छैमार गैंग का सरगना था। अगस्त 2020 को इसी गैंग ने भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के बुआ, फूफा और उनके बेटे की हत्या की थी। इसके बाद से वह फरार चल रहा था। दावा किया जा रहा है कि असद किसी खतरनाक वारदात को अंजाम देने के लिए मथुरा आया था। इसी दौरान पुलिस की टीम को भनक लगी और उसे घेर लिया गया।शातिर अपराधी असद के खिलाफ यूपी, राजस्थान, जम्मू कश्मीर में 18 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। तीनों स्टेट की पुलिस इसकी तलाश में थी। जानकारी के मुताबिक, हापुड़ जिले गढ़मुक्तेश्वर का रहने वाला फाती उर्फ असद हुलिया बदलकर डकैती-हत्या और लूट की वारदतों को अंजाम देने में माहिर था। असद पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस ने बताया कि वह किसी वारदात को अंजाम देने के लिए मथुरा में था, जिसकी भनक पुलिस फोर्स को लग गई। रविवार तड़के एनकाउंटर में पुलिस टीम ने मुठभेड़ में उसे ढेर कर दिया। डीआईजी शैलेश पांडेय ने बताया कि रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि थाना हाइवे की कृष्णा कुंज कॉलोनी के एक घर में आरोपी अपने 3 साथियों के साथ छिपा है। एसओजी और हाइवे पुलिस ने घर की घेराबंदी की।

पुलिस को देखते ही फायरिंग

पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी और वहां से भागने लगे। पुलिस ने पीछा करके बदमाशों को रुकने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने फायरिंग जारी रखी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोली असद को लग गई। गोली लगने के बाद वह जमीन पर गिर पड़ा। उसे नजदीकी अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर असद के साथी फरार हो गए। पुलिस जगह-जगह बैरिकेडिंग पर उनकी जंगलों में तलाश कर रही है। आरोपी के पास से ऑटोमैटिक गन, पिस्टल, खोखे और जिंदा करतूस मिले हैं। इससे पहले साल 2024 में मुजफ्फरनगर पुलिस ने असद के साथी राशिद को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था।

By admin