• Sat. Feb 8th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Syria: अहमद अल-शरा के नेतृत्व में आगे किस दिशा में जा सकता है?

Byadmin

Feb 7, 2025


अहमद अल-शरा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सीरिया से बशर अल-असद के सत्ता से बेदख़ल होने के बाद एचटीएस के प्रमुख अहमद अल-शरा उर्फ अबू मोहम्मद अल जुलानी देश की कमान संभाल रहे हैं

सीरिया में बशर अल-असद ने लगभग 25 सालों तक सख़्ती के साथ शासन किया था और अक्सर पश्चिमी देशों सहित कई अन्य देश इसकी निंदा भी करते रहे हैं.

लेकिन पिछले साल नवंबर में हयात तहरीर अल-शाम या एचटीएस के नेतृत्व वाले विद्रोहियों ने एक हफ्ते से कुछ अधिक समय में ही असद सरकार को उखाड़ फेंका और देश पर कब्ज़ा कर लिया.

एचटीएस एक सुन्नी मुस्लिम संगठन है, जो पहले अल-क़ायदा और इस्लामिक स्टेट ग्रुप (आईएस) से जुड़ा हुआ था. इसका सीरिया और मध्य पूर्व पर क्या असर होगा? इस पर चर्चा के लिए तुरंत ही पश्चिमी देशों और मध्य पूर्व के देशों के विदेश मंत्रियों और अधिकारियों की एक बैठक सऊदी अरब में बुलाई गई.

इस बैठक में सीरिया पर से प्रतिबंध हटाने और वहां पुनर्निर्माण के लिए सहायता देने की संभावना पर भी बात हुई. इस कारण इस हफ्ते हम दुनिया जहान में यह जानने की कोशिश करेंगे कि सीरिया आगे किस दिशा में जा सकता है?

By admin