• Wed. Jan 21st, 2026

24×7 Live News

Apdin News

T20 Wc:क्या आज तय होगी बांग्लादेश की किस्मत? Icc ने दिया था 21 जनवरी तक का समय; 3 संभावित फैसले जो आ सकते हैं – T20 Wc Standoff: Will Bangladesh Fate Be Decided Today? Icc Deadline Expires Today. 3 Possible Outcomes

Byadmin

Jan 21, 2026


T20 WC Standoff: Will Bangladesh Fate Be Decided Today? ICC Deadline Expires today. 3 Possible Outcomes

आईसीसी अध्यक्ष जय शाह और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड
– फोटो : ANI/BCB

विस्तार


भारत में होने वाले टी20 विश्व कप 2026 को लेकर बांग्लादेश की भागीदारी पर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है। स्थिति इतनी उलझ चुकी है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC), बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, किसी की ओर से भी समझौते के आसार नहीं दिख रहे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी ने बीसीबी को अपना अंतिम फैसला 21 जनवरी तक बताने को कहा था। ऐसे में आज यह तय होना महत्वपूर्ण हो गया है कि बांग्लादेश भारत में विश्व कप खेलेगा या नहीं।

Trending Videos


 

By admin