T20 Wc 2026:आईसीसी ने लिया फैसला, 24 घंटे का दिया वक्त; अगर नहीं माना बांग्लादेश तो स्कॉटलैंड की होगी एंट्री – Icc Board Meeting Update Decision On Bcb Bangladesh Match In India Venue Change Demand
{“_id”:”6970b79db7f0f50aa50728c0″,”slug”:”icc-board-meeting-update-decision-on-bcb-bangladesh-match-in-india-venue-change-demand-2026-01-21″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”T20 WC 2026: आईसीसी ने लिया फैसला, 24 घंटे का दिया वक्त; अगर नहीं माना बांग्लादेश तो स्कॉटलैंड की होगी एंट्री”,”category”:{“title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}
जय शाह-बांग्लादेश टीम – फोटो : ANI-PTI
विस्तार
टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत से पहले हुए विवाद पर आज हुई आईसीसी बोर्ड की बैठक में बांग्लादेश को अल्टीमेटम दे दिया गया। उन्हें बहुमत के आधार पर भारत में खेलो या बाहर होने का निर्देश मिला है। इस पर बांग्लादेश को 24 घंटे में फैसला लेना होगा। दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने सुरक्षा का हवाला देते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से उनके मुकाबले भारत से श्रीलंका स्थानांतरित करने की मांग की थी। इसके अलावा उन्होंने आईसीसी को ग्रुप बदलने का भी विकल्प दिया था। हालांकि, अब आईसीसी ने बुधवार को हुई बैठक में उनकी सभी मांगों को खारिज करते हुए एक दिन में फैसला लेने का अल्टीमेटम दे दिया है।