तालिबान ने नहीं माना पाकिस्तानी क्षेत्र
अफगान रक्षा मंत्रालय ने कहा कि काल्पनिक रेखा से पार कई पॉइंट को देश के दक्षिण-पूर्वी दिशा से जवाबी कार्रवाई में निशाना बनाया गया। जब पूछा गया कि क्या बयान पाकिस्तान के बारे में है तो मंत्रालय के प्रवक्ता, इनायतुल्लाह ख्वारज्मी ने कहा, ‘हम इसे पाकिस्तान का क्षेत्र नहीं मानते हैं। हम क्षेत्र की पुष्टि नहीं कर सकते हैं, लेकिन यह काल्पनिक रेखा के दूसरी तरफ था।’ अफगानिस्तान दशकों से डूरंड रेखा को स्वीकार करने के इनकार करता रहा है। यह रेखा 19वीं शताब्दी में ब्रिटेन के औपनिवेशिक शासन के दौरान अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच पहाड़ी और कबाइली क्षेत्र के बीच से खींची गई थी।
पाकिस्तान के 19 सैनिकों की मौत
अफगानिस्तान से आ रही मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि तालिबान सेना के हमले में 19 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हई है। अफगानिस्तान के टोलो न्यूज ने रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से बताया है कि यह तालिबान सेना का हमला खोस्त और पक्तिका प्रांत से लगे पाकिस्तानी क्षेत्र में किया गया। इससे पहले पाकिस्तान की वायुसेना ने पक्तिका प्रांत के बरमल जिले में हवाई हमला किया था, जिसमें 50 से ज्यादा लोग मारे गए थे। इनमें अधिकांश महिलाएं और बच्चे थे। तालिबान ने इसे कायराना हरकत बताते हुए पाकिस्तान से बदला लेने की कसम खाई थी।