• Wed. Mar 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Tamim Iqbal: मैच के दौरान क्रिकेटर को पड़ा दिल का दौरा, अब कैसी है तबीयत

Byadmin

Mar 24, 2025


तमीम इक़बाल की तस्वीर
इमेज कैप्शन, तमीम इक़बाल ने बांग्लादेश के लिए 200 से ज़्यादा इंटरनेशनल वनडे मैच खेले हैं.

बांग्लादेश के क्रिकेटर तमीम इक़बाल को मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें तुरंत चिकित्सा सहायता दी गई और अस्पताल में डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में रखा गया है.

जब यह घटना घटी, उस समय बांग्लादेश के पूर्व कप्तान ढाका प्रीमियर डिवीज़न लीग क्रिकेट मैच में एक टीम के कप्तान के रूप में भाग ले रहे थे.

मैच शुरू होने के बाद वह सिर्फ़ एक ओवर ही फ़ील्डिंग कर सके. इस दौरान उन्हें सीने में दर्द महसूस हुआ.

डॉक्टरों का कहना है कि तमीम इक़बाल की धमनियां ब्लॉक थीं और उनकी एंजियोग्राफ़ी की गई है.

By admin