• Sun. Nov 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Tech History:42 साल पहले टेक वर्ल्ड के बादशाह ने देख लिया था भविष्य, अब जाकर सच हुई एक-एक बात – Steve Jobs 42 Year Old Prediction About Ai Comes True

Byadmin

Nov 23, 2025


पिछले कुछ दशकों में दुनिया भर में कई ऐसे टेक इनोवेशन हुए जो आज धरती पर रहने वाले हर एक इंसान के जीवन में गहरा प्रभाव डाल रहा है। फिर चाहे वह इंटरनेट हो, कंप्यूटर या सोशल मीडिया। आज हम अपने हर काम के लिए कहीं न कहीं टेक्नोलॉजी पर भारी निर्भरता रखते हैं। तकनीक हमेशा वर्तमान में जन्म लेता है और भविष्य को बदलने की काबिलियत रखता है। हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। लोग अपने पर्सनल काम के साथ-साथ प्रोफेशनल काम के लिए भी एआई की मदद ले रहे हैं। वहीं, अब टेक्नोलॉजी के क्षेत्र से जुड़ी हर कंपनी में एआई को अपनाने पर जोर दिया जा रहा है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि लगभग 40 साल पहले ही एक शख्स ने एआई की आने की भविष्यनाणी कर दी। ऐसे करने वाला शख्स कोई और नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन कंपनी Apple के फाउंडर स्टीव जॉब्स थे। तो चलिए पूरा किस्सा जानते हैं।

Trending Videos

यह भी पढ़ें: दुनिया की ये 10 कंपनियां बनाती हैं सबसे ज्यादा चिप, दूर-दूर तक नहीं है चीन-जापान का नाम

1983 का वह इवेंट, जहां जॉब्स ने देख लिया था भविष्य

साल 1983 में अमेरिका के एस्पेन शहर में आयोजित एक बड़े डिजाइन सम्मेलन में स्टीव जॉब्स ने ऐसा भाषण दिया जिसने तकनीक की दिशा ही बदल दी। उस समय कंप्यूटर कुछ ही घरों में प्रवेश कर रहे थे और इंटरनेट शब्द भी काफी नया था। इसी दौर में जॉब्स ने कहा था कि आने वाले 50 से 100 वर्षों में ऐसी मशीनें बनाई जाएंगी जो किसी महान इंसान की सोच को अपने भीतर समाहित कर लेंगी। उन्होंने किताब की उपयोगिता का उदाहरण देते हुए बताया कि किताबें ज्ञान तो देती हैं, लेकिन सवालों का जवाब नहीं दे पातीं। इस वजह से व्यक्ति से उसका संवाद एकतरफा होता है। जबकि भविष्य की मशीनें न सिर्फ जानकारी देंगी, बल्कि मनचाहे सवालों के जवाब भी देंगी और किताबों से कहीं अधिक उपयोगी साबित होंगी।

By admin