• Mon. Feb 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Telangana की SLBC Tunnel परियोजना क्या है, जो 20 साल में भी पूरी नहीं हो पाई है

Byadmin

Feb 24, 2025


सुरंग

इमेज स्रोत, UGC

इमेज कैप्शन, एसएलबीसी सुरंग में आठ लोग फंसे हैं, जिन्हें बचाने के लिए काम जारी है.

तेलंगाना में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कनाल या एसएलबीसी सुरंग की छत का एक हिस्सा गिरने से आठ लोग सुरंग में फंस गए हैं. यह हादसा शनिवार सुबह क़रीब आठ बजे हुआ और सुरंग में फंसे लोगों को बचाने का अभियान फिलहाल जारी है.

सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि क़रीब तीन साल के बाद हाल ही में इस परियोजना का काम फिर से शुरू हुआ है और इसी दौरान यह हादसा हुआ है.

एसएलबीसी सुरंग परियोजना को तेलंगाना में सबसे लंबे समय से निर्माणाधीन परियोजना कहा जा सकता है.

यह परियोजना मूल रूप से क्या है और इसके लिए 44 किलोमीटर लंबी सुरंग क्यों बनाई जा रही है? इस परियोजना से किन इलाक़ों को लाभ होगा? एक सवाल यह भी है कि इसका काम इतने लंबे समय से क्यों चल रहा है?

By admin