• Sun. Feb 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Telangana में निर्माणाधीन SLBC सुरंग में हादसा, 8 लोगों के फंसे होने की ख़बर

Byadmin

Feb 22, 2025


तेलंगाना में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कनाल परियोजना के तहत बन रही सुरंग

इमेज स्रोत, UGC

इमेज कैप्शन, तेलंगाना में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कनाल परियोजना के तहत बन रही सुरंग

तेलंगाना में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कनाल (एसएलबीसी) सुरंग में बड़ा हादसा हुआ है. हादसे में कई मज़दूर घायल हो गए हैं. वहीं आठ लोगों के सुरंग के भीतर फंसे होने की ख़बर है.

एसएलबीसी सुरंग का काम नागरकुरनूल ज़िले के अमराबाद मंडल के डोमलपेंटा गांव के पास चल रहा है. ये जगह श्रीशैलम प्रोजेक्ट के नज़दीक है.

प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार जिस वक्त सुरंग का काम चल रहा था, उस वक़्त रिसाव के कारण अचानक सुरंग के भीतर पानी घुस आया था.

प्रशासन ने सुरंग में फंसे आठ लोगों के नाम सार्वजनिक कर दिए हैं. इनमें दो उत्तर प्रदेश, चार झारखंड, एक जम्मू कश्मीर और एक पंजाब से हैं.

By admin