तेलंगाना के रंगारेड्डी में स्थित एक इमारत में आग लगी। इस बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर किराने की दुकान है। पुलिस ने बताया किराने की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। इसके बाद धुआं काफी ज्यादा हो जाने के कारण पहली मंजिल पर मौजूद तीन लोगों की मौत हो गई। दूसरी मंजिल पर मौजूद दो लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई हालांकि दोनों घायल हो गए।
एएनआई, रंगारेड्डी (तेलंगाना)। रंगारेड्डी के पुप्पलगुडा में उस्मान किराना दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए हैं। इसकी जानकारी पीएस नरसिंगी के SHO हरि कृष्ण ने दी है।
पुलिस के अनुसार, घटना 28 फरवरी को शाम करीब 5:30 बजे हुई जब शॉर्ट सर्किट के कारण किराना दुकान के अंदर एक रेफ्रिजरेटर फट गया, जिससे आग लग गई, जो तेजी से तीन मंजिला इमारत की ऊपरी मंजिलों तक फैल गई।
ग्राउंड फ्लोर से उठी आग की लपटें
Telangana | 3 people lost their lives, and 2 others are injured in a fire accident in Rangareddy
A fire broke out at Osman Kirana Shop in Puppalguda, Rangareddy, yesterday evening around 6 PM due to a short circuit, resulting in three fatalities and two injuries: Narsingi…
— ANI (@ANI) March 1, 2025
इस बीच, दूसरी मंजिल पर रहने वाले यूनिस खान (44) और उनकी पत्नी आसिया खातून (36) आग से बचने की कोशिश में इमारत से कूदने के बाद घायल हो गए।Telangana Tunnel Collapse:सुरंग में फंसे लोगों का रेस्क्यू जारी, रेलवे साथ लाया प्लाज्मा कटर और ब्रॉचो कटिंग मशीन
देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप