विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में आतंकवादी व बम होने की फर्जी सूचना मोबाइल फोन पर देने वाले को देर रात जीआरपी ने इटावा से गिरफ्तार कर लिया। पश्चिमी दिल्ली निवासी मोनू उर्फ रामनरेश ने पूछताछ में बताया कि उसने तो केवल मजा लेने के लिए फोन कर दिया था, उसकी सूचना पर ट्रेन रूकती, लोग घबराते तो उसे मजा आता। फिलहाल जीआरपी उसके बारे में जानकारी जुटा रही है।

जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक संदीप तोमर ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम मोनू उर्फ रामनरेश निवासी एच- 22 जेजे काॅलोनी, घेबरा, पश्चिम दिल्ली बताया है। उसने कुछ दिन पहले एक कपड़े की दुकान पर काम किया था तो कुछ दिन पहले कोचिंग सेंटरमें नौकरी की थी। आरोपी को इटावा के भरथना के पास से गिरफ्तार किया गया है। उसने अपने मोबाइल से ही फोन करके ट्रेन में बम और आतंकी होने ककी गलत सूचना दी थी। उसका मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है।

प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने मोबाइल से इधर-उधर फोन मिला रहा था। तभी उसके इटावा के जीआरपी थाने का नंबर हाथ लगा। पहले तो उसने मिस कॉल कीं। फिर नंबर डॉयल कर ट्रेन में बम होने की सूचना दे दी। उसे यह नहीं पता था कि वह पकड़ में आ जाएगा।