• Wed. Jan 14th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

Thailand Crane Collapse:थाईलैंड में क्रेन गिरने के कारण पटरी से उतरी ट्रेन, 29 लोगों की मौत; 30 घायल – Thailand Crane Collapse Updates Train Derails In Many Killed And Injured Rescue Operations Hindi News

Byadmin

Jan 14, 2026


वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला।
Published by: नितिन गौतम

Updated Wed, 14 Jan 2026 10:35 AM IST

थाईलैंड में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब बैंकॉक से ट्रेन उत्तर पश्चिमी प्रांत जा रही थी, उसी दौरान एक निर्माणाधीन क्रेन, ट्रेन पर गिर गई, जिससे ट्रेन बेपटरी हो गई। 


Thailand Crane Collapse Updates Train derails in many killed and injured rescue operations hindi news

थाईलैंड में रेल हादसा
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


थाईलैंड में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। दरअसल राजधानी बैंकॉक से थाईलैंड के उत्तर पश्चिमी प्रांत जा रही एक ट्रेन पर निर्माणाधीन साइट की क्रेन गिर गई। इसके बाद ट्रेन भी पटरी से उतर गई। इस हादसे में 29 लोगों की मौत हुई है और करीब 30 लोग घायल हैं। ये दुर्घटना बुधवार सुबह थाईलैंड के सिखियो जिले में हुई। यह क्षेत्र राजधानी बैंकॉक से करीब 230 किलोमीटर दूर है।  

Trending Videos

कैसे हुआ हादसा?


  • स्थानीय पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि हादसे में 22 लोगों की मौत हुई है और 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। हालांकि बाद में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 29 हो गया।

  • हादसे का शिकार हुई रेलगाड़ी उबोन रतचथानी प्रांत जा रही थी।

  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्माणाधीन हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट का काम चल रहा था, जिस पर क्रेन काम में लगी थी, जब वहां से ट्रेन गुजर रही थी, तभी क्रेन वहां से गुजर रही ट्रेन पर गिर गई।

  • क्रेन गिरने के चलते ट्रेन पटरी से उतर गई और उसमें आग लग गई। फिलहाल आग को बुझा लिया गया है और बचाव कार्य चल रहा है। 

  • हादसे के बाद राहत और बचाव कार्यों का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि बचाव कर्मी हादसाग्रस्त ट्रेन को काटकर घायल लोगों को निकाल रहे हैं। 

https://spiderimg.amarujala.com/assets/images/2026/01/14/whatsapp-image-2026-01-14-at-104833-am_6967281a1d283.jpeg

 

ये भी पढ़ें- Iran Unrest LIVE: ईरान में अब तक 2571 लोगों की मौत; आज हो सकती है खामेनेई के विरोधी इरफान सुल्तानी को फांसी

रिपोर्ट के अनुसार, हादसे का शिकार हुई ट्रेन में 195 यात्री सवार थे। हालांकि ये आंकड़ा ट्रेन में सीटों के आधार पर बताया गया है और ट्रेन में असल में कितने यात्री सवार थे, इसका आंकड़ा अलग हो सकता है। थाईलैंड सरकार ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। हादसा बुधवार सुबह 9 बजे के करीब हुआ। 







By admin