आयुष्मान खुराना और रश्मिका अंदाना अभिनीत फिल्म ‘थामा’ दिवाली पर सिनेमाघरों में सज गई है। यह दिनेश विजन के मैडॉक फिल्म्स के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है। इस यूनिवर्स की ‘स्त्री’ और ‘भेड़िया’ जैसी फिल्में दर्शकों के बीच लोकप्रिय रही हैं, ऐसे में इस फिल्म को लेकर भी उत्साह बना हुआ है।
फिल्म ‘थामा’ के ओपनिंग डे कलेक्शन पर लोगों की निगाहें ठहरी हैं। दर्शक जानना चाहते हैं कि दिवाली के त्योहार पर रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया या नहीं? फिलहाल सैकनिल्क के शुरुआतीं आंकड़ों के मुताबिक इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 13.01 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। हालांकि, यह शुरुआती रुझान है। अंतिम परिणाम आने तक इनमें इजाफा होगा।
3 of 5
थामा
– फोटो : सोशल मीडिया
बजट के मुताबिक कैसी है शुरुआत
इस फिल्म को करीब 150 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। ऐसे में ओपनिंग डे पर इस फिल्म को 15 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग लेने की जरूरत है। फिल्म अपने बजट का दस फीसदी कमाती है तो यह औसत कलेक्शन माना जाता है। 20 प्रतिशत कलेक्शन अच्छी शुरुआत। देखना दिलचस्प होगा कि अंतिम परिणाम आने तक ‘थामा’ की कमाई कहां जाकर थमती है।
4 of 5
थामा
– फोटो : इंस्टाग्राम-@maddockfilms
फिल्म के सितारे
फिल्म ‘थामा’ के निर्देशन की कमान आदित्य सरपोतदार ने संभाली है। इसे दिनेश विजन और अमर कौशिक ने प्रोड्यूस किया है। निरेन भट्ट , अरुण फुलारा और सुरेश मैथ्यू लिखित इस फिल्म में आयुष्मान और रश्मिका के अलावा परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम भूमिकाओं में हैं।
5 of 5
थामा टीजर
– फोटो : वीडियो ग्रैब
फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी दिल्ली के पत्रकार आलोक (आयुष्मान खुराना) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने दोस्तों के साथ ट्रैकिंग पर जाता है। ट्रैकिंग के दौरान अचानक भालू हमला करता है और तड़ाका (रश्मिका मंदाना) उसकी जान बचाती है। इसके बाद वह वैम्पायरों की दुनिया में फंस जाता है। फिल्म को क्रिटिक्स से खास प्रतिक्रिया नहीं मिली है। कहानी के स्तर पर फिल्म खराब बताई जा रही है।