• Sat. Feb 8th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Thandel Actor Naga Chaitanya Talks About Divorce With Samantha Ruth Prabhu Says Why Am I Treated Like Criminal – Entertainment News: Amar Ujala

Byadmin

Feb 8, 2025


thandel actor Naga Chaitanya talks about divorce with samantha ruth prabhu says Why am I treated like criminal

1 of 5

नागा चैतन्य-सामंथा रुथ प्रभु
– फोटो : इंस्टाग्राम

नागा चैतन्य इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘तंडेल’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। वहीं, इस बीच अब उन्होंने अपनी पूर्व पत्नी और अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु के साथ अपने तलाक के बारे में बात की। उन्होंने इस बात पर निराशा व्यक्त की कि कैसे सामंथा के साथ उनका तलाक एक गॉसिप का विषय बन चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके लिए तलाक एक संवेदनशील विषय है, क्योंकि वह टूटे हुए रिश्ते के परिणामों को समझते हैं। उन्होंने कहा कि मैं एक टूटे हुए परिवार का बच्चा हूं, इसलिए मुझे पता है कि यह कैसा अनुभव होता है।




Trending Videos

thandel actor Naga Chaitanya talks about divorce with samantha ruth prabhu says Why am I treated like criminal

2 of 5

नागा चैतन्य-सामंथा रुथ प्रभु
– फोटो : इंस्टाग्राम@samantharuthprabhuoffl, chayakkinen

सामंथा के साथ तलाक चर्चा का विषय क्यों?

एक पॉडकास्ट पर बात करते हुए चैतन्य ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि सामंथा से उनका तलाक अभी भी चर्चा का विषय क्यों है। उनका तलाक 2021 में फाइनल हुआ था। नागा चैतन्य ने कहा, ‘हम अपने-अपने तरीके से आगे बढ़ना चाहते थे। अपने-अपने कारणों से हमने यह फैसला लिया है और हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। हम अपने-अपने तरीके से अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं।’


thandel actor Naga Chaitanya talks about divorce with samantha ruth prabhu says Why am I treated like criminal

3 of 5

सामंथा रुथ प्रभु-नागा चैतन्य
– फोटो : इंस्टाग्राम@samantharuthprabhuoffl

बहुत सोच-समझ कर लिया गया फैसला

नागा चैतन्य ने आगे कहा, ‘मुझे समझ नहीं आ रहा कि इसके लिए और क्या स्पष्टीकरण चाहिए। मुझे उम्मीद है कि दर्शक और मीडिया इसका सम्मान करेंगे। हमने प्राइवेसी की मांग की है। कृपया हमारा सम्मान करें और इस मामले में हमें प्राइवेसी दें, लेकिन दुर्भाग्य से यह एक हेडलाइन बन गई है। यह गॉसिप का विषय बन गया है। यह मनोरंजन बन गया है।’ उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि शादियां टूटती हैं। ऐसा नहीं है कि यह केवल मेरे जीवन में ही हो रहा है तो फिर मेरे साथ अपराधी जैसा व्यवहार क्यों किया जाता है? अभिनेता ने यह भी बताया कि उन्होंने बहुत सोच-विचार के बाद सामंथा के साथ अपनी शादी खत्म करने का फैसला किया और यह रातोंरात नहीं हुआ।


thandel actor Naga Chaitanya talks about divorce with samantha ruth prabhu says Why am I treated like criminal

4 of 5

नागा चैतन्य
– फोटो : इंस्टाग्राम@chayakkineni

एक-दूसरे के प्रति बहुत सम्मान है

नागा चैतन्य ने कहा, ‘यह उस शादी में शामिल सभी लोगों की बेहतरी के लिए था, जो भी फैसला लिया गया, वह बहुत सोच-समझकर लिया गया फैसला था। दूसरे व्यक्ति के प्रति बहुत सम्मान था। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि यह मेरे लिए बहुत संवेदनशील विषय है। मैं एक टूटे हुए परिवार से आया हूं। मैं एक टूटे हुए परिवार का बच्चा हूं, इसलिए मुझे पता है कि यह अनुभव कैसा होता है। मैं रिश्ता तोड़ने से पहले 1000 बार सोचूंगा, क्योंकि मुझे इसके परिणाम पता हैं। यह आपसी सहमति से लिया गया फैसला था।’


thandel actor Naga Chaitanya talks about divorce with samantha ruth prabhu says Why am I treated like criminal

5 of 5

नागा चैतन्य
– फोटो : इंस्टाग्राम@miheeka

जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं चैतन्य-सामंथा

नागा चैतन्य ने कहा कि वह और सामंथा दोनों जीवन में आगे बढ़ चुके हैं। अभिनेता ने कहा, ‘मैं बहुत ही शालीनता के साथ आगे बढ़ चुका हूं। वह बहुत ही शालीनता के साथ आगे बढ़ चुकी हैं। हम अपनी-अपनी जिंदगी जी रहे हैं। मुझे फिर से प्यार मिल गया है। मैं बहुत खुश हूं और हम एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं।’ नागा चैतन्य ने 4 दिसंबर, 2024 को अभिनेता शोभिता धूलिपाला से शादी की।


By admin