• Thu. Nov 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

The Bonus Market Update:शेयर बाजार बढ़त के साथ हुआ बंद; सेंसेक्स 446 अंक उछला, निफ्टी 26150 के पार – Sensex Closing Bell Share Market Closing Sensex Nifty Share Market News And Updates Bajaj Broking

Byadmin

Nov 20, 2025


तेल और गैस व चुनिंदा वित्तीय शेयरों में लिवाली तथा ताजा विदेशी पूंजी प्रवाह के चलते लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बेंचमार्क सेंसेक्स गुरुवार को 446 अंक चढ़ गया। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स  446.21 अंक या 0.52 प्रतिशत चढ़कर 85,632.68 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 615.23 अंक या 0.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 85,801.70 अंक पर पहुंच गया। वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी 139.50 अंक या 0.54 प्रतिशत बढ़कर 26,192.15 पर बंद हुआ। 

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे गिरकर 88.71 (अनंतिम) पर बंद हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक समकक्षों के शेयरों में तेजी से सूचकांकों को दिन के दौरान अपने वर्ष के उच्चतम स्तर को छूने में मदद मिली।

ये भी पढ़ें:Indigo: तकनीकी खराबी से इंडिगो की गुवाहाटी-दिल्ली उड़ान 6E930 तीन घंटे लेट, जानिए क्या हैं अपडेट

सेंसेक्स की कंपनियों का हाल

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा और एक्सिस बैंक प्रमुख लाभ में रहे। वहीं, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, टाइटन और हिंदुस्तान यूनिलीवर पिछड़ गए।

भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता को लेकर प्रगति से बाजार में दिखी तेजी

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता और पहले चरण के समझौतों की प्रगति को लेकर आशावाद के चलते भारतीय शेयर बाजारों में तेजी आई, जिससे समग्र बाजार धारणा को बल मिला। ठोस आय के बाद तकनीक-आधारित बढ़त के कारण वैश्विक संकेत भी मजबूत रहे। नए एफआईआई निवेश और ऑटो, वित्तीय और आईटी जैसे लार्ज-कैप क्षेत्रों में मजबूती ने भी उत्साहजनक रुख को बल दिया।

यूरोपीय बाजार में दिखी बढ़त 

एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुआ। यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। बुधवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक दायरे में बंद हुए।

ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 64.03 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.83 प्रतिशत बढ़कर 64.03 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। बुधवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने जमकर खरीदारी की। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, उन्होंने पिछले कारोबार में 1,580.72 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी बुधवार को 1,360.27 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। बुधवार को सेंसेक्स 513.45 अंक या 0.61 प्रतिशत बढ़कर 85,186.47 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 142.60 अंक या 0.55 प्रतिशत चढ़कर 26,052.65 पर बंद हुआ।



By admin