• Fri. Sep 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

There Was An Altercation Between Rahul Gandhi And The Up Government Minister In The Disha Meeting – Amar Ujala Hindi News Live – Up:दिशा की बैठक में राहुल गांधी और यूपी सरकार के मंत्री के बीच कहासुनी! सांसद बोले

Byadmin

Sep 12, 2025


यूपी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की रायबरेली में दिशा (जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति) की बैठक में कहासुनी हो गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मंत्री ने बाहर आकर बताया कि वो (राहुल गांधी) अलग-अलग मुद्दों को लेकर चर्चा करना चाहते थे। इस पर मैंने कहा कि दिशा के जो नियम हैं चर्चा उसके तहत ही होगी।

दिनेश के अनुसार, राहुल कह रहे थे कि वो दिशा के अध्यक्ष हैं जिस पर मैंने जवाब दिया कि अगर मुद्दे पर बात करेंगे और परिधि में रहेंगे तो ही अध्यक्ष हैं। दिशा के जो 43 कार्यक्रम हैं। बैठक में उन्हीं पर चर्चा होगी। उसके बाहर चर्चा नहीं होगी। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें – राहुल का रायबरेली दौरा: राहुल से ऊंची कुर्सी दिनेश प्रताप सिंह की, मंत्री ने दी सफाई- मैं ऊंचे कद का इसलिए लगा



ये भी पढ़ें – बेटे की राहुल गांधी से हाथ मिलाते वायरल फोटो पर यूपी के मंत्री ने दी सफाई, कांग्रेसियों पर जमकर भड़के

मंत्री बोले, हम सब जिले के विकास के लिए काम कर रहे हैं

मंत्री ने अपने बयान में राहुल गांधी व किशोरीलाल शर्मा के नाम के साथ जी लगाया और कहा कि हम सब मिलकर जिले के विकास के लिए काम कर रहे हैं। इसमें जिले के अधिकारियों की बेहतर भूमिका है। दिशा की बैठक में जिन कार्यों की प्रगति धीमी पाई गई, उनमें तेजी लाने की बात कही गई। दरअसल, बुधवार को राज्यमंत्री ने राहुल गांधी का न सिर्फ काफिला रोक दिया था, बल्कि उनकी दादी व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को चोर बताया था।

कुर्सी बड़ी होने का मामला चर्चा का विषय बना

दिशा की बैठक के दौरान राहुल गांधी की कुर्सी छोटी और राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह की कुर्सी बड़ी होने का मामला चर्चा का विषय बना रहा। इस सवाल पर राज्यमंत्री ने कहा कि हमारी लंबाई से राहुल से बड़ी है, लेकिन वह हमसे बड़े नेता हैं। राहुल अपनी पार्टी के मालिक हैं और हम अपनी पार्टी के छोटे कार्यकर्ता। ईश्वर की कृपा है कि जब राहुल उनके बगल में होते हैं तो मैं उनसे कुछ बड़ा दिखता हूं।

 

By admin