• Tue. Feb 11th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Three Army Personnel Critically Injured In Explosion Near Line Of Control In Jammu Sector – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Feb 11, 2025


Three Army personnel critically injured in explosion near Line of Control in Jammu sector

आईईडी ब्लास्ट (सांकेतिक)
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


जम्मू-कश्मीर के अखनूर में एलओसी के पास मंगलवार को आईईडी ब्लास्ट होने से सेना के दो जवान बलिदान हो गए हैं जबकि एक गंभीर रूप से घायल हैं। ब्लास्ट के बाद तीनों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था, जहां दो ने दम तोड़ दिया, जबकि एक का इलाज जारी है। मरने वालों में एक सेना के अधिकारी थे। ब्लास्ट के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी अभियाण चलाया गया है। 

Trending Videos

गश्त पर थे सभी

एक अधिकारियों ने बताया कि सभी जवान दोपहर करीब 3.50 बजे गश्त पर थे। इसी दौरान भट्टल क्षेत्र में एक चौकी के पास विस्फोट हुआ। उन्होंने बताया कि घायल जवानों को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक कैप्टन समेत एक जवान की मौत हो गई। अन्य घायल जवान की हालत खतरे से बाहर है।

By admin