• Sun. Feb 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Three People Travelling In A Car Died After Being Hit By An Unknown Vehicle In Lakhimpur Kheri – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Feb 23, 2025


Three people travelling in a car died after being hit by an unknown vehicle in Lakhimpur Kheri

क्षतिग्रस्त कार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


थाना मितौली क्षेत्र के भीखमपुर चौराहे पर शनिवार देर रात एक कार में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल चालक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। 

Trending Videos

कस्बे के चौराहे पर शनिवार रात 10 बजे के बाद कस्ता की ओर से आ रही कार को चौराहे पर पहुंचते ही लखीमपुर की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इतना ही नहीं कार 50 मीटर दूर मोहम्मदी रोड पर जाकर गिरी। इससे कार में सवार चालक समेत चार लोग गंभीर घायल हो गए।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना मितौली पुलिस ने सभी को यूपी 112 की गाड़ी और एंबुलेंस से सीएचसी गोला भेज दिया। जहां डाक्टरों ने नवनीत कुमार वर्मा (32) निवासी भारत भूषण कालोनी गोला गोकर्णनाथ, पंकज कुमार वर्मा निवासी सीसावां कलां और विपिन निवासी ककलापुर को मृत घोषित कर दिया। जबकि कार चालक जोकि पीलीभीत का  निवासी बताया जा रहा है, उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल और वहां वहां से लखनऊ रेफर किया गया है।

By admin