• Wed. Jan 15th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Tirupati Mandir: तिरुपति मंदिर में पहले भगदड़, अब लगी आग, मकर संक्रांति से पहले ये कैसी अनहोनी? – tirupati mandir news fire accident at tirumala lauddu counter due to short circuit

Byadmin

Jan 14, 2025


तिरुपति: तिरुमला की पहाड़ियों में स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर में भगदड़ के बाद अब एक और अनहोनी हुई है। सोमवार को मंदिर के एक लड्डू काउंटर पर आग लग गई। इससे भक्तों में अफरा-तफरी मच गई। बताया गया है कि 47वें लड्डू काउंटर पर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इस पर श्रद्धालु घबरा गए। हालांकि पता चला कि काउंटर पर लगे कंप्यूटर सिस्टम से संबंधित यूपीएस में शॉर्ट सर्किट हुआ। इससे आग लगी और काउंटर धुएं से भर गया। टीटीडी कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई की और आग बुझा दी। क्षतिग्रस्त कंप्यूटर सिस्टम को पुनः स्थापित करने के प्रयास जारी हैं।

प्रयागराज कुंभ मेले में श्रीवारी मंदिर
दूसरी ओर टीटीडी ने प्रयागराज महाकुंभ मेले में श्रीवारी का एक मॉडल मंदिर स्थापित किया है। अपने हिंदू धर्म अभियान के हिस्से के रूप में टीटीडी ने नाग वासुकी मंदिर के पास सेक्टर-6 में श्रीवारी का एक मॉडल मंदिर स्थापित किया है। यह मंदिर रविवार को खुला। इंजीनियरिंग विशेषज्ञों और टीटीडी कर्मचारियों ने मॉडल मंदिर को खूबसूरती से सजाया है। टीटीडी ने उत्तर भारत के भक्तों तक तिरुमाला श्रीवारी की महिमा पहुंचाने के उद्देश्य से एक आदर्श मंदिर की स्थापना की है। कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए श्रीवारी मंदिर के दर्शन की व्यवस्था की गई है।

रविवार को मॉडल मंदिर का उद्घाटनटीटीडी ने रविवार को इस मॉडल मंदिर का उद्घाटन किया। इसके तहत, सबसे पहले त्रिवेणी संगम से लाए गए पवित्र गंगा जल से मंदिर को छिड़ककर विशेष पूजा अनुष्ठान किया गया। इसके बाद मंदिर में विश्वक्सेन पूजा, पुण्याहवाचन और अन्य वैदिक अनुष्ठान किए गए। श्रीवारी मंदिर के मुख्य पुजारी वेणुगोपालन दीक्षितुलु ने श्रीवारी की स्थापना, वास्तु होमम, नित्य होमम और अन्य विशेष पूजाएं संपन्न कराईं। इसके बाद निवेदन और मंगला नीराजन अर्पित किए गए। इसके बाद भक्तों को दर्शन के लिए श्रीवारी मॉडल मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी गई। दर्शन के बाद प्रसाद वितरित किया गया।

By admin