• Sat. Jan 10th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

Tmc Protests:बंगाल में Ed की कार्रवाई का दिल्ली तक विरोध, महुआ मोइत्रा समेत कई सांसद सड़कों पर; सरकार को घेरा – Tmc Protests: Cm Mamata Banerjee To Lead Kolkata Rally After Ed‑tmc Clash Updates Hindi

Byadmin

Jan 9, 2026


12:14 PM, 09-Jan-2026

टीएमसी सांसदों ने ईडी कार्रवाई के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और कीर्ति आजाद को दिल्ली में संसद स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में हिरासत में लिया गया। हालांकि कुछ समय बाद छोड़ दिया। टीएमसी सांसद ने बताया कि वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण विरोध कर रहे थे।

महुआ मोइत्रा ने कहा कि ईडी ने टीएमसी के चुनावी दस्तावेज और डाटा जब्त करने की कोशिश की। उन्होंने यह भी पूछा कि ईडी का कार्य केवल विपक्ष पर क्यों केंद्रित है और किसी अन्य विपक्षी नेता में इतनी हिम्मत क्यों नहीं है कि वे ममता बनर्जी की तरह अपने दस्तावेजों की रक्षा कर सकें।

जबकि कीर्ति आजाद ने कहा कि उन्होंने देखा कि टीएमसी सांसद शांतिपूर्ण विरोध कर रहे थे और भाजपा के पास ममता बनर्जी के खिलाफ सीधा मुकाबला करने की हिम्मत नहीं है। उन्होंने बताया कि ममता बनर्जी आज दोपहर 2 बजे कोलकाता में विरोध मार्च करेंगी।

12:12 PM, 09-Jan-2026

भाजपा प्रतिनिधिमंडल आज पश्चिम बंगाल के राज्यपाल से करेगा मुलाकात

ईडी द्वारा I-PAC पर छापेमारी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विरोध प्रदर्शन के बाद आज भाजपा का प्रतिनिधिमंडल दोपहर 12:30 बजे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल से मुलाकात करेगा।

11:23 AM, 09-Jan-2026

कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर 

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने आई-पैक पर ईडी की छापेमारी के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। टीएमसी की याचिका में कहा गया है कि पार्टी पश्चिम बंगाल में SIR के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही थी, जिसके चलते ईडी ने पार्टी के राजनीतिक रणनीति कार्यालय और इसके सह-संस्थापक के निवास पर छापेमारी की। याचिका में यह भी कहा गया है कि गोपनीय डेटा और दस्तावेजों को अवैध रूप से जब्त किया गया, जो कानून के खिलाफ है। टीएमसी ने अदालत से ईडी की कार्रवाई को रोकने और अवैध दस्तावेज जब्ती को रद्द करने की मांग की है।

10:57 AM, 09-Jan-2026

टीएमसी का विरोध प्रदर्शन क्यों हो रहा, कल क्या-क्या हुआ? जानिए

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में गुरुवार सुबह उस वक्त हंगामा मच गया, जब तृणमूल कांग्रेस के लिए काम करने वाली राजनीतिक परामर्श फर्म I-PAC पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी सामने आई। ईडी ने आईपैक के ऑफिस और फर्म के मुखिया प्रतीक जैन के घर पर छापा मारा, जिसके बाद अब प्रतीक जैन के परिवार ने दस्तावेज चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें:- ED Raids on Prateek Jain: ईडी रेड पर भड़कीं CM ममता, बोलीं- अगर अमित शाह में हिम्मत है और बंगाल जीतना है तो…

पुलिस अधिकारियों के अनुसार गुरुवार सुबह करीब 6 बजे प्रतीक जैन के लाउडन स्ट्रीट स्थित आवास पर ईडी की छापेमारी शुरू हुई, जो करीब 9 घंटे तक चली। दोपहर करीब 3 बजे जब ईडी की टीम वहां से रवाना हुई। इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अचानक प्रतीक जैन के घर और सॉल्ट लेक में उनके ऑफिस पहुंचीं, जहां ईडी की छापेमारी चल रही थी।

टीएमसी सुप्रीमो बनर्जी दोपहर दो बजे जादवपुर 8बी बस स्टैंड से हाजरा मोड़ तक मार्च का नेतृत्व करेंगी। उन्होंने ईडी की कार्रवाई को ‘राजनीतिक रूप से प्रेरित’ बताया और कहा कि इसका मकसद विधानसभा चुनावों से पहले सत्तारूढ़ पार्टी को डराना है।

10:38 AM, 09-Jan-2026

टीएमसी सांसदों के विरोध पर भाजपा नेता समिक भट्टाचार्य का कटाक्ष

दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय के बाहर टीएमसी सांसदों के विरोध प्रदर्शन पर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष और सांसद समिक भट्टाचार्य ने तीखी प्रतिक्रिया दी।उन्होंने कहा ‘टीएमसी नेता पश्चिम बंगाल के लोगों के सामने विरोध प्रदर्शन नहीं कर सकते। जनता ने टीएमसी को समझ लिया है। अगर टीएमसी भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी तो जनता हंसेगी। एक मुख्यमंत्री फाइलें छीन रहा है और ED जांच कर रही है, जबकि राजनीतिक कार्यालय पर छापेमारी नहीं हुई। टीएमसी नेता कोयला घोटाले में शामिल हैं। टीएमसी और भ्रष्टाचार पर्यायवाची हैं।’

 

10:26 AM, 09-Jan-2026

विरोध प्रदर्शन के बाद टीएमसी सांसदों को संसद स्ट्रीट थाने ले जाया गया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के बाद टीएमसी सांसदों को संसद स्ट्रीट पुलिस थाने ले जाया गया। पुलिस ने सांसदों को हिरासत में लेकर थाने में रखा और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह कार्रवाई उनके कार्यालय के बाहर हुए विरोध के तुरंत बाद की गई।

10:18 AM, 09-Jan-2026

बंगाल में ममता की रैली आज

ममता बनर्जी ने आज कोलकाता में एक बड़ी रैली की घोषणा की है, जिसमें वे खुद नेतृत्व करेंगी। रैली का उद्देश्य केंद्रीय एजेंसियों की I‑PAC के खिलाफ कार्यवाही तथा उनके खिलाफ उठ रहे राजनीतिक आरोपों के विरोध के रूप में देखा जा रहा है।

10:11 AM, 09-Jan-2026

टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन और महुआ मोइत्रा हिरासत में

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद डेरेक ओ ब्रायन, महुआ मोइत्रा समेत आठ सांसदों को पुलिस ने हिरासत में लिया। यह कार्रवाई तब हुई जब शुक्रवार सुबह पार्टी के सांसदों ने दिल्ली में गृह मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन किया। डेरेक ओ ब्रॉयन, महुआ मोइत्रा, कीर्ति आजाद नारेबाजी करते नजर आए। सांसदों ने बंगाल मोदी-शाह की गंदी चालें नहीं चलेंगी के नारे लगाए।

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा ‘हम भाजपा को हराएंगे। पूरा देश देख रहा है कि दिल्ली पुलिस एक चुने हुए सांसद के साथ कैसा व्यवहार कर रही है।’ वहीं सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने भी कहा ‘आप देख रहे हैं कि यहां सांसदों के साथ क्या हो रहा है।

 

10:04 AM, 09-Jan-2026

TMC Protests: बंगाल में ED की कार्रवाई का दिल्ली तक विरोध, महुआ मोइत्रा समेत कई सांसद सड़कों पर; सरकार को घेरा

टीएमसी ने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसियां चुनाव से पहले पार्टी के रणनीतिक दस्तावेजों तथा डेटा को हाथ लगाने की कोशिश कर रही हैं, जिससे राजनीतिक माहौल और गरमाया गया है। पार्टी का कहना है कि यह कार्रवाई चुनाव वर्ष में राजनीतिक दबाव पैदा करने की साजिश का हिस्सा है। दिल्ली समेत कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन जारी है, जिसमें टीएमसी नेताओं ने प्रवर्तन निदेशालय की I‑PAC के खिलाफ छापेमारी का विरोध करते हुए केंद्र सरकार पर कड़ी टिप्पणियां कीं।



By admin