12:14 PM, 09-Jan-2026
टीएमसी सांसदों ने ईडी कार्रवाई के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध
#WATCH | Delhi | Detained TMC MP Kirti Azad says,” You have seen that we were doing a peaceful protest outside Amit Shah’s office against ED raid…BJP does not have the courage to win against Mamata Banerjee. She will hold a march at 2 pm today to protest against the ED action… pic.twitter.com/lY597wgQxH
— ANI (@ANI) January 9, 2026
महुआ मोइत्रा ने कहा कि ईडी ने टीएमसी के चुनावी दस्तावेज और डाटा जब्त करने की कोशिश की। उन्होंने यह भी पूछा कि ईडी का कार्य केवल विपक्ष पर क्यों केंद्रित है और किसी अन्य विपक्षी नेता में इतनी हिम्मत क्यों नहीं है कि वे ममता बनर्जी की तरह अपने दस्तावेजों की रक्षा कर सकें।
#WATCH | Delhi | Detained TMC MP Mahua Moitra says,” We have been detained and brought to Parliament Street police station. We were protesting peacefully outside the office of the Union Home Minister Amit Shah, who most shamelessly sent his Enforcement Directorate, the Extortion… pic.twitter.com/XJLpqychEl
— ANI (@ANI) January 9, 2026
जबकि कीर्ति आजाद ने कहा कि उन्होंने देखा कि टीएमसी सांसद शांतिपूर्ण विरोध कर रहे थे और भाजपा के पास ममता बनर्जी के खिलाफ सीधा मुकाबला करने की हिम्मत नहीं है। उन्होंने बताया कि ममता बनर्जी आज दोपहर 2 बजे कोलकाता में विरोध मार्च करेंगी।
12:12 PM, 09-Jan-2026
भाजपा प्रतिनिधिमंडल आज पश्चिम बंगाल के राज्यपाल से करेगा मुलाकात
ईडी द्वारा I-PAC पर छापेमारी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विरोध प्रदर्शन के बाद आज भाजपा का प्रतिनिधिमंडल दोपहर 12:30 बजे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल से मुलाकात करेगा।
11:23 AM, 09-Jan-2026
कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर
West Bengal | TMC petition in Calcutta High Court states that the petitioner, TMC, has been standing up and protesting against SIR in Bengal, hence ED is searching and seizing TMC’s political strategy office (IPAC)and the residence of the co-founder. The TMC petition also states…
— ANI (@ANI) January 9, 2026
10:57 AM, 09-Jan-2026
टीएमसी का विरोध प्रदर्शन क्यों हो रहा, कल क्या-क्या हुआ? जानिए
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में गुरुवार सुबह उस वक्त हंगामा मच गया, जब तृणमूल कांग्रेस के लिए काम करने वाली राजनीतिक परामर्श फर्म I-PAC पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी सामने आई। ईडी ने आईपैक के ऑफिस और फर्म के मुखिया प्रतीक जैन के घर पर छापा मारा, जिसके बाद अब प्रतीक जैन के परिवार ने दस्तावेज चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें:- ED Raids on Prateek Jain: ईडी रेड पर भड़कीं CM ममता, बोलीं- अगर अमित शाह में हिम्मत है और बंगाल जीतना है तो…

टीएमसी सुप्रीमो बनर्जी दोपहर दो बजे जादवपुर 8बी बस स्टैंड से हाजरा मोड़ तक मार्च का नेतृत्व करेंगी। उन्होंने ईडी की कार्रवाई को ‘राजनीतिक रूप से प्रेरित’ बताया और कहा कि इसका मकसद विधानसभा चुनावों से पहले सत्तारूढ़ पार्टी को डराना है।
10:38 AM, 09-Jan-2026
टीएमसी सांसदों के विरोध पर भाजपा नेता समिक भट्टाचार्य का कटाक्ष
दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय के बाहर टीएमसी सांसदों के विरोध प्रदर्शन पर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष और सांसद समिक भट्टाचार्य ने तीखी प्रतिक्रिया दी।उन्होंने कहा ‘टीएमसी नेता पश्चिम बंगाल के लोगों के सामने विरोध प्रदर्शन नहीं कर सकते। जनता ने टीएमसी को समझ लिया है। अगर टीएमसी भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी तो जनता हंसेगी। एक मुख्यमंत्री फाइलें छीन रहा है और ED जांच कर रही है, जबकि राजनीतिक कार्यालय पर छापेमारी नहीं हुई। टीएमसी नेता कोयला घोटाले में शामिल हैं। टीएमसी और भ्रष्टाचार पर्यायवाची हैं।’
10:26 AM, 09-Jan-2026
विरोध प्रदर्शन के बाद टीएमसी सांसदों को संसद स्ट्रीट थाने ले जाया गया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के बाद टीएमसी सांसदों को संसद स्ट्रीट पुलिस थाने ले जाया गया। पुलिस ने सांसदों को हिरासत में लेकर थाने में रखा और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह कार्रवाई उनके कार्यालय के बाहर हुए विरोध के तुरंत बाद की गई।
#WATCH | Delhi | Detained TMC MPs brought to Parliament Street police station, following their protest outside Union Home Minister Amit Shah’s Office pic.twitter.com/SaYmgEAeYn
— ANI (@ANI) January 9, 2026
10:18 AM, 09-Jan-2026
बंगाल में ममता की रैली आज
ममता बनर्जी ने आज कोलकाता में एक बड़ी रैली की घोषणा की है, जिसमें वे खुद नेतृत्व करेंगी। रैली का उद्देश्य केंद्रीय एजेंसियों की I‑PAC के खिलाफ कार्यवाही तथा उनके खिलाफ उठ रहे राजनीतिक आरोपों के विरोध के रूप में देखा जा रहा है।
10:11 AM, 09-Jan-2026
टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन और महुआ मोइत्रा हिरासत में
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद डेरेक ओ ब्रायन, महुआ मोइत्रा समेत आठ सांसदों को पुलिस ने हिरासत में लिया। यह कार्रवाई तब हुई जब शुक्रवार सुबह पार्टी के सांसदों ने दिल्ली में गृह मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन किया। डेरेक ओ ब्रॉयन, महुआ मोइत्रा, कीर्ति आजाद नारेबाजी करते नजर आए। सांसदों ने बंगाल मोदी-शाह की गंदी चालें नहीं चलेंगी के नारे लगाए।

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा ‘हम भाजपा को हराएंगे। पूरा देश देख रहा है कि दिल्ली पुलिस एक चुने हुए सांसद के साथ कैसा व्यवहार कर रही है।’ वहीं सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने भी कहा ‘आप देख रहे हैं कि यहां सांसदों के साथ क्या हो रहा है।
10:04 AM, 09-Jan-2026
TMC Protests: बंगाल में ED की कार्रवाई का दिल्ली तक विरोध, महुआ मोइत्रा समेत कई सांसद सड़कों पर; सरकार को घेरा
टीएमसी ने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसियां चुनाव से पहले पार्टी के रणनीतिक दस्तावेजों तथा डेटा को हाथ लगाने की कोशिश कर रही हैं, जिससे राजनीतिक माहौल और गरमाया गया है। पार्टी का कहना है कि यह कार्रवाई चुनाव वर्ष में राजनीतिक दबाव पैदा करने की साजिश का हिस्सा है। दिल्ली समेत कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन जारी है, जिसमें टीएमसी नेताओं ने प्रवर्तन निदेशालय की I‑PAC के खिलाफ छापेमारी का विरोध करते हुए केंद्र सरकार पर कड़ी टिप्पणियां कीं।