{“_id”:”67e99c95e4d60095f80a153c”,”slug”:”toll-tax-rates-will-increase-from-midnight-today-2025-03-31″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP Toll Tax: आज आधी रात से बढ़ जाएंगी टोल टैक्स की दरें, जेब होगी और ढीली; जानें कितना पड़ेगा असर?”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
टोल टैक्स। – फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने नये वित्तीय वर्ष के लिए टोल टैक्स की जो दरें पांच से दस रुपये तक बढ़ाई हैं, वह 31 मार्च की मध्य रात्रि (एक अप्रैल) से लागू होंगी। एनएचएआई के सभी टोल प्लाजा पर शुल्क की दरों को बदलने का काम शुरू हो गया है।