• Tue. Sep 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Tonk Roadwys Bus Accident 38 Injured – Rajasthan News

Byadmin

Sep 23, 2025


टोंक जिले में मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। टोंक-सवाईमाधोपुर हाईवे-116 पर यात्रियों से भरी तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गई। हादसे में करीब 38 यात्री घायल हो गए, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई।

यह बस सवाईमाधोपुर डिपो की थी और जयपुर जा रही थी। हादसा सदर थाना क्षेत्र के तारण गांव के पास हुआ। जैसे ही दुर्घटना की सूचना फैली, ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे। वहीं सदर थानाधिकारी जयमल सिंह मय जाप्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर सआदत अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने तेजी से घायलों का इलाज शुरू किया। सभी घायलों का उपचार जारी है और अब तक किसी की भी जान नहीं गई है।

बस चालक और यात्रियों के बयान

बस चालक घनश्याम ने बताया कि सवाईमाधोपुर से जयपुर जाते समय तारण गांव के पास अचानक बस का टायर फट गया। इससे बस अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे गहरी खाई में पलट गई। बस परिचालक गिर्राज प्रसाद मीना ने बताया कि बस में लगभग 45 यात्री सवार थे। सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन अचानक हादसा हो गया। भगवान  का शुक्र है कि सभी की जान बच गई। यात्री वंशिका शर्मा और धर्मराज ने भी बताया कि अचानक टायर फटने से बस पलट गई। हादसा इतना तेज था कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला।

पढे़ं; नारदजी की तपस्या से हिला इंद्रदेव का सिंहासन, क्रोध में दिया भगवान विष्णु को श्राप; सजा मंच

प्रशासन और नेताओं की मौजूदगी

कोतवाली थानाधिकारी भंवरलाल वैष्णव ने बताया कि सभी घायलों को सआदत अस्पताल पहुंचाया गया है और किसी भी यात्री की मौत नहीं हुई है। हादसे की जानकारी मिलते ही टोंक के पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता और भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान भी अस्पताल पहुंचे। दोनों ने घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और कहा कि यह भगवान की कृपा है कि इतनी बड़ी दुर्घटना के बाद भी कोई जनहानि नहीं हुई।

अस्पताल प्रशासन अलर्ट

सआदत अस्पताल प्रभारी नविंद्र पाठक ने बताया कि सुबह करीब 8.30 बजे हादसे की सूचना मिली थी। इसके बाद अस्पताल स्टाफ को अलर्ट किया गया और सभी घायलों को तुरंत उपचार दिया गया। अब तक सभी घायलों की हालत स्थिर है।

By admin