• Thu. Mar 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Top Headline Today Big News 13th March 2025 Business Sports Politics News Updates In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Mar 13, 2025


loader


आज की बड़ी खबरों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ब्रिटिश युवती से दरिंदगी की शर्मनाक घटना सबसे अहम रही। इसके अलावा होली से पहले मौसम का बदलता मिजाज, अलग-अलग राज्यों में बारिश, बर्फबारी के आसार और लू की आशंका सबसे अहम हेडलाइन है। विदेश की खबरों में पाकिस्तान में ट्रेन पर हमले की घटना दूसरे दिन भी चर्चा में रही। देश की सेना ने ऑपरेशन खत्म होने और सभी बंधकों को मुक्त कराने का दावा किया है। एक और बड़ी अंतरराष्ट्रीय खबर में अमेरिकी टैरिफ एक बार फिर चर्चा में रही। अमेरिका ने स्टील और एल्युमीनियम आयात पर 25% शुल्क लागू किया है। साथ ही राष्ट्रपति ट्रंप ने भीषण व्यापार युद्ध छिड़ने को लेकर भी आगाह किया है। इसके अलावा भारत की बड़ी खबरों में रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का निलंबन वापस होना भी चर्चा में रहा। निलंबन हटते ही भारतीय कुश्ती महासंघ ने एशियाई चैंपियनशिप के चयन ट्रायल की तारीख घोषित कर दी है। खेल जगत में बैडमिंटन की दुनिया के प्रतिष्ठित मुकाबले ऑल इंग्लैंज की खबर चर्चा में रही। यहां भारत की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधू का पहले दौर में ही हारकर बाहर होना चौंकाने वाला रहा। मनोरंजन की दुनिया में आमिर खान के 60वें जन्मदिन पर सितारों का जमघट और दुबई में अभिनेत्री राखी सावंत का दुबई पुलिस के साथ मिलकर कामगारों को इफ्तारी बांटना चर्चा में रहा। व्यापार जगत में भारत के शेयर बाजार में दिख रहा उतार-चढ़ाव का असर बड़ी खबर बनी। एक रिपोर्ट के मुताबिक बाजार में अनिश्चितता के कारण इक्विटी म्यूचुअल फंड में 26 फीसदी निवेश घटा है जो 10 महीने में सबसे कम है। अमर उजाला के इस लिंक में एक ही जगह पढ़िए आज की बड़ी खबरें




Trending Videos

Top Headline Today Big News 13th March 2025 Business  Sports Politics news Updates in hindi

2 of 5

महिला से दरिंदगी (प्रतीकात्मक)
– फोटो : AI


दिल्ली में ब्रिटिश युवती से दरिंदगी: दो युवकों ने होटल में बनाया शिकार

दक्षिण-पश्चिमी जिले के वसंतकुंज (नार्थ) थाना क्षेत्र के महिपालपुर के एक होटल में दो युवकों ने इंग्लैंड की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। कैलाश नामक युवक की सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर युवती से दोस्ती हुई थी। आरोपी ने शराब पी रखी थी। इसी दाैरान युवती ने आरोपी युवक को मिलने के लिए होटल बुलाया था। वसंतकुंज (नार्थ) थाना पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर


Top Headline Today Big News 13th March 2025 Business  Sports Politics news Updates in hindi

3 of 5

पहाड़ों पर सड़क से बर्फ हटाती जेसीबी
– फोटो : अमर उजाला / एजेंसी


Weather Update: होली पर उत्तर पश्चिम मैदानी इलाकों में बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार; कई जगह लू की आशंका

मौसम विभाग के अनुसार, 14 मार्च को उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना के साथ आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वोत्तर भारत के राज्यों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और चोटियों पर बर्फबारी होने की संभावना है। यहां पढ़ें पूरी खबर


Top Headline Today Big News 13th March 2025 Business  Sports Politics news Updates in hindi

4 of 5

भारत के इस्पात सचिव संदीप पौंड्रिक, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और अमेरिकी राष्ट्र
– फोटो : ANI


US Tariff: स्टील-एल्युमीनियम आयात पर 25% शुल्क लागू; EU ने कहा- जवाबी कार्रवाई करेंगे

यूरोपीय आयोग ने घोषणा की है कि वह अमेरिका द्वारा लगाए गए स्टील और एल्युमीनियम उत्पादों के टैरिफ के जवाब में यूरोपीय संघ में अमेरिकी आयात पर ‘त्वरित और आनुपातिक उपाय’ शुरू करेगा। इसके अलावा, आयोग ने अमेरिका के इस फैसले पर खेद जताया और इसे ‘अनुचित’ और व्यापार के लिए बाधा डालने वाला बताया। यहां पढ़ें पूरी खबर


Top Headline Today Big News 13th March 2025 Business  Sports Politics news Updates in hindi

5 of 5

पाकिस्तान में ट्रेन पर हमला (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला / एजेंसी


पाकिस्तान में बंधक ट्रेन यात्री छुड़ाए गए, सभी 33 बलोच लड़ाके ढेर

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ट्रेन पर हमले के बाद बंधक बनाए गए यात्रियों को छुड़ा लिया गया है। सेना के मुताबिक सभी 33 बलोच लड़ाके ढेर हो गए हैं। पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि ऑपरेशन खत्म हो चुका है। सेना के मुताबिक सुरक्षाबलों की कार्रवाई के दौरान 21 यात्री और 4 सैनिक मारे गए। बता दें कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के हमले के बाद 200 से अधिक यात्रियों को बंधक बनाया गया था।  यहां पढ़ें पूरी खबर


By admin