भारत-रूस शिखर सम्मेलन के तहत रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज शाम भारत पहुंचेंगे, जहां परमाणु ऊर्जा सहयोग पर एक बड़े करार की उम्मीद है। उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कल शिखर वार्ता प्रस्तावित है। उधर, दिल्ली के मौसम में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। पहाड़ों पर जारी बर्फबारी के कारण राष्ट्रीय राजधानी में कल से ठंड बढ़ने वाली है और सर्द हवाओं के बीच पारा 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। इसी बीच, भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौता वार्ता भी निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। 40 सदस्यीय यूरोपीय संघ की टीम दिल्ली पहुंच चुकी है और 23 में से 11 चैप्टर पर सहमति बन चुकी है। वहीं, पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा उपचुनावों को लेकर राजनीतिक हलचल तेज है। भाजपा ने मांग की है कि केंद्रीय कर्मचारियों को माइक्रो-ऑब्जर्वर बनाया जाए और सभी चुनाव संबंधी दस्तावेजों की CCTV निगरानी सुनिश्चित की जाए। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…