• Mon. Oct 27th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Top News Big Headlines India-eu Meeting Alert Regarding Montha Nationwide Sir Announced And Other Bigs Events – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Oct 27, 2025


देश दुनिया की बड़ी खबरों में आज से भारत-यूरोपीय संघ के बीच बैठक होगी, जिससे मुक्त व्यापार समझौते को रफ्तार मिलने की उम्मीद है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ब्रसेल्स में हैं। यहां वह भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए उच्च-स्तरीय बैठकें करेंगे। वहीं बिहार में जारी विधानसभा चुनाव के माहौल के बीच आज देशव्यापी एसआईआर का एलान चुनाव आयोग कर सकता है। इसमें मतदाता सूची में सुधार, नए मतदाताओं का समावेश और सूची में त्रुटियों का निवारण किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक पहले चरण में 10-15 राज्य शामिल होंगे। मौसम की बात करें तो चक्रवात ‘मोंथा’ के चलते पूर्वी और दक्षिण भारत में मौसम ने करवट ली है। बंगाल की खाड़ी से उठे इस सिस्टम के कारण कई राज्यों में भारी बारिश, तेज हवाएं और बिजली गिरने की संभावना है। केंद्र और राज्य सरकारों ने राहत दलों को अलर्ट पर रखकर पूर्व तैयारी शुरू कर दी है। वहीं मलयेशिया में आयोजित 47वें आसियान शिखर सम्मेलन में ‘आसियान-भारत संयुक्त नेताओं का बयान’ जारी किया गया है। जहां रविवार को भारत और आसियान देशों ने कहा कि टिकाऊ पर्यटन का मकसद सिर्फ पर्यावरण की रक्षा नहीं, बल्कि स्थानीय समुदायों की आर्थिक नींव को मजबूत करना भी है।भारत और आसियान का यह साझा कदम न केवल पर्यटन के क्षेत्र में नई दिशा देगा, बल्कि आर्थिक स्थिरता और सामाजिक समानता को भी मजबूती से आगे बढ़ाएगा। अब बात महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की, जिसमें लीग स्टेज खत्म हो गया है। रविवार को हुए दो मैचों में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराया तो भारत-बांग्लादेश मैच रद्द हो गया। अब 29 और 30 अक्तूबर को दो सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें 29  अक्तूबर को दक्षिण अफ्रीका से इंग्लैंड भिड़ेगी, जबकि 30 अक्तूबर को भारत का ऑस्ट्रेलिया से मैच होगा। अमर उजाला के इस लिंक पर पढ़ें देश-दुनिया, खेल, शिक्षा, मनोरंजन, व्यापार, राजनीति और अपराध जगत से जुड़ी अहम खबरें..

Trending Videos



 

By admin