• Mon. Feb 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Toronto Plane Crash People Recall How They Were Hanging Upside Down Like Bets – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Feb 18, 2025


toronto plane crash people recall how they were hanging upside down like bets

हादसे के बाद पूरी तरह से पलट गया विमान
– फोटो : एक्स

विस्तार


डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान कनाडा के टोरंटो हवाई अड्डे पर हादसे का शिकार हो गया था। अब इस विमान हादसे की तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं, जिससे हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। दरअसल विमान लैंडिंग के वक्त अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही कि इतना बड़ा हादसा होने के बावजूद सभी यात्री और क्रू सदस्य सुरक्षित हैं। 

Trending Videos

हादसे की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला यात्री सीट लैंडिंग के बाद सीट पर उल्टी लटकी हुई है। दरअसल सीट बेल्ट बंधे होने की वजह से वह विमान के पलटने पर गिर नहीं पाई, लेकिन विमान के पलटने की वजह से उल्टा लटक गई। महिला ने हादसे में जिंदा बचने पर खुशी भी जताई और भगवान का शुक्रिया अदा किया। एक अन्य यात्री ने हादसे को याद करते हुए बताया कि हादसे के दौरान वे लोग चमगादड़ की तरह विमान में उल्टे लटके हुए थे। उस यात्री ने भी हादसे में जिंदा बचने पर खुद को सौभाग्यशाली बताया और कहा कि वह हादसे में बचने के बाद इतना खुश था कि उसने अपने बराबर में बैठे अनजान व्यक्ति को गले लगा लिया। 

 



By admin