यूपी के अलीगढ़ में धनीपुर हवाई पट्टी पर रविवार को एक ट्रेनी प्लेन क्रैश हो गया है। घटना में प्लेन उड़ा रहा पायलट बाल-बाल बचा है। बताया जा रहा है कि यह प्लेन एयरपोर्ट की दीवार से जा टकराया। हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रैनी पायलट ट्रेनिंग ले रहा था। इस हादसे के जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

प्लेन क्रैश होने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने हादसे का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि धनीपुर हवाई पट्टी पर पायनियर फ्लाइंग क्लब प्रशिक्षण देता है।
विमान के अंदर बैठे पायलट की पहचान परव जैन के दौर पर हुई है। वह सोलो प्रशिक्षण ले रहा था, उनका विमान उतरते समय एयरपोर्ट की दीवार से टकरा गया।
नागरिक उद्यान विभाग के एसएस अग्रवाल ने बताया कि प्रशिक्षु सोलो पायलट परव जैन सुरक्षित है।
अग्रवाल ने बताया कि विमान में किसी प्रकार की कोई आग नहीं लगी है। केवल विमान क्षतिग्रस्त हुआ है।